वर्चुअल रैली’ में ताक पर कोरोना के नियम, महामारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को स्वामी प्रसाद मौर्य व धर्म सिंह सैनी के अलावा छह विधायकों के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का जमकर उल्लंघन किया गया। अखिलेश यादव तथा स्वामी प्रसाद मौर्य के इस कार्यक्रम का जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांच कराने के साथ ही चुनाव आयोग के निर्देश पर महामारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
चुनाव आयोग के निर्देश पर सपा कार्यालय में कार्यक्रम में भीड़ को देखते हुए महामारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इसके साथ ही लखनऊ के गौतम पल्ली थाना में धारा 144 के उल्लंघन का भी केस दर्ज किया गया है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय में कोरोना प्रोटोकाल को ताक पर रखकर छोटी रैली आयोजित की गई। इस दौरान मंच पर अखिलेश यादव तथा स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ ही अन्य काफी लोग बिना मास्क के थे। इतना ही नहीं सपा कार्यालय में बड़ी तादाद में लोग बिना मास्क लगाए टहल रहे थे। उत्साह में नियम को ताक पर रखने के मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने गंभीरता से लिया है। अब समाजवादी पार्टी पर एक्शन होना तय है।
समाजवादी पार्टी ने इस कार्यक्रम को वर्चुअल रैली का नाम दिया था, लेकिन मंच के सामने ही सैकड़ों लोग कोरोना नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। चुनाव आयोग ने इस तरह के कार्यक्रमों पर 15 तारीख तक रोक लगाई हुआ है। लखनऊ जिला प्रशासन इस कार्यक्रम के बाद समाजवादी पार्टी पर एक्शन लेने का प्लान कर रहा है। लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि समाजवादी पार्टी की रैली बिना परमिशन के हुई। प्रशासन ने पुलिस टीम को समाजवादी पार्टी के कार्यालय भेजा है। इस मामले में जरूरी एक्शन लिया जाएगा।
वर्चुअल रैली के नाम पर हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी
चुनाव आयोग के सख्त निर्देशों के बावजूद शुक्रवार को सपा प्रदेश कार्यालय में समाजवादी पार्टी ने वर्चुअल रैली के नाम पर भीड़ जुटाकर अपनी ताकत दिखाई। भाजपा से विद्रोह कर सपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके साथी विधायकों के साथ अखिलेश यादव ने भी रैली में शिरकत कर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया। नियमों को दरकिनार कर जुटाई गई इस भीड़ पर आयोग ने सख्त नाराजगी जताई है। जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने घटना की रिपोर्ट मांगी है और आयोजकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
- यह भी पढ़े…..
- भारत नहीं बदल पाया 29 साल पुराना इतिहास, साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज 2-1 से गंवाया.
- मजहरुल हक डिग्री महाविद्यालय,तरवारा में सूर्य नमस्कार का आयोजन
- “कोहबर” फेम अभिनेता राजू उपाध्याय को मिला स्वर्ण पदक, फिल्मोत्सव में हुए सम्मानित
- बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म, 172 उम्मीदवारों के नाम लगभग तय