बसंतपुर की खबरें  ः  किसान चौपाल लगाकर पॉपुलर का पौधा लगाने के लिए किया जागरूक

बसंतपुर की खबरें  ः  किसान चौपाल लगाकर पॉपुलर का पौधा लगाने के लिए किया जागरूक
श्रीनारद मीडिया‚ देवेन्द्र तिवारी‚ बसन्तपुर‚ सीवान (बिहार)ः

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow


सीवान जिले के लकड़ी नवीगंज प्रखंड के जगतपुर तिवारी टोला निवासी वीरेंद्र मिश्र के निवास स्थान पर शुक्रवार को किसान चौपाल लगाया गया । जिसमें प्रदेश के किसान नेता हामिद खान पहुंचे । जहां राज्य सरकार के जल जीवन हरियाली अभियान के तहत खेतों में फसलों के साथ-साथ पॉपुलर के पौधे लगा आमदनी एवं हरियाली बढ़ाने पर जोर दिया गया ।

किसान नेता हामिद खान ने पॉपुलर के बारे में बताया कि।यह पौधा पीपल का आधुनिक रूप है जो दिन एवं रात मे ऑक्सीजन देता है । जिसका लाभ हमें प्रकृति के साथ साथ आमदनी में भी मिलेगा । योजना में शामिल होने लाभुकों या कृषकों को पॉपुलर के पौधे 10 रुपया प्रति पौधे की दर से उपलब्ध कराया जाएगा ।

इस पौधे को अन्य फसलों के साथ मेढ़ पर 7 फीट की दूरी व ढाई फीट गड्ढा खोदकर लगाया जाता है । अगर कोई किसान पॉपुलर का 500 पौधा लगाता है तो पौधा लगने के 3 वर्ष उपरांत राज्य सरकार के द्वारा 35000 रुपया प्रोत्साहन राशि किसान को एक मुश्त दी जाएगी । शुक्रवार को जगतपुर तिवारी टोला निवासी वीरेंद्र मिश्र ने अपने खेत में पॉपुलर के 500 पौधे भी लगाए ।

उन्होंने बताया कि यह बहुत ही उपयोगी वृक्ष है, साथ ही इससे आमदनी भी बढ़ेगी । मौके पर पूर्व मुखिया मनोज सिंह, उमेश सिंह ,जय प्रकाश सिंह, राम प्रसिद्ध मिश्र, श्री राम मिश्र, बजिंदर तिवारी, कामेश्वर शाह, पवन सिंह ,गुड्डू शाह एवं अन्य लोग मौजूद थे ।

 

शराब मामले के तीन नामजद अभियुक्त को जेल
श्रीनारद मीडिया‚ देवेन्द्र तिवारी‚ बसन्तपुर‚ सीवान (बिहार)ः

सीवान जिले के बसन्तपुर थाना की पुलिस ने गुरुवार की रात छापेमारी कर शराब मामले में दर्ज कांड संख्या 47/21 के नामजद अभियुक्त बैजुबरहोगा के सत्यनारायण महतो , कांड संख्या 399/21 के नामजद अभियुक्त बसाव बिन टोलिया के रामा बिन एवं कांड संख्या 12/22 के नामजद अभियुक्त खोरीपाकर के जितेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया । शुक्रवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया ।

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें ः  चांदपरना गांव से शादी की नीयत से एक युवती का अपहरण

तमिलनाडु में ‘जल्लीकट्टू’ खेल क्यों शुरु हुआ?

भगवानपुर हाट की खबरेंः  बहू ने मायके वालों को बुला ससुराल वालों की कराई पिटाई , प्राथमिकी दर्ज

शिक्षाविद मोदनारायण प्रसाद के छठे पुण्यतिथि पर छात्रों को किया गया सम्मानित

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!