शिक्षक के निधन पर शोकसभा का आयोजन, रखा गया दो मिनट का मौन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के हरदियां टोले करबला के निवासी और प्राथमिक विद्यालय, अटखंभा के शिक्षक फजलेहक अंसारी का निधन गुरुवार की रात में लंबी बीमारी के बाद हो गया।फजलेहक अंसारी के आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गयी।
वहीं प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी परिसर में बीआरपी मनोज कुमार सिंह और परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेश प्रभात की अध्यक्षता में शिक्षक फजलेहक अंसारी की आत्मा की शांति को लेकर एक शोकसभा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर शिक्षकों ने इनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही, शिक्षकों ने उनके शोकाकुल परिजनों के इस दुख की घड़ी में साथ रहने संकल्प दुहराया।
इस अवसर पर शिक्षक नेता महेश प्रभात, बीआरपी शर्मानन्द प्रसाद, शिक्षक नेता हरेंद्र पंडित, कुमार अमितेश, कामिल हुसैन,डॉ श्यामदेव यादव,डॉ जितेंद्र कुमार, हारून राशिद, इजहार अली, साजिद अली, राजवंशी सिंह, हरिओम नारायण सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।
विदित हो कि हरदियां टोला करबाला के अब्दुल मुतवकिल अंसारी के पुत्र फजले हक अंसारी लंबे समय से कैंसर रोग से पीड़ित थे. उनके दो पुत्र व एक पुत्री है।
यह भी पढ़े
हिंदी को विश्व भाषा कैसे बनाया जा सकता है ?
खजुराहो के मंदिरों की मूर्तियों का कामसूत्र के साथ क्या है कनेक्शन ?
जब पति पत्नी दोनों तलाक पर सहमत हो तो कैसे लिया जाए तलाक.
वैश्विक जोखिम रिपोर्ट 2022 क्या है?