मृत डीलर के परिजनों से मिलकर महाराजगंज सांसद सिग्रीवाल ने दी सांत्वना
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, गोरेयाकोठी/बसन्तपुर, सीवान (बिहार):
महाराजगज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल शुक्रवारकी शाम गोरेयाकोठी प्रखंड के सुल्तानपुर खुर्द के मृत डीलर जनार्दन सिंह के पीड़ित परिवार से
मिले, तथा सांत्वना दी । उन्होंने पुलिस कप्तान शैलेश कुमार सिन्हा से फोन पर बात कर पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की बात कही । उन्होंने इस जघन्य हत्या की निंदा करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की बात कही ।
मालूम होकि 12 जनवरी को जमो थाना क्षेत्र व गोरेयाकोठी प्रखंड के सुल्तानपुर खुर्द निवासी डीलर सह भाजपा नेता जनार्दन सिंह को बदमाशो ने उनके दरवाजे पर गोली मार हत्या कर दी थी । मौके पर स्थानीय बिधायक देवेश कांत सिंह, गोरेयाकोठी के मंडल भाजपा अध्यक्ष प्रमोद तिवारी, बिनय गिरी , बसन्तपुर के रंजीत प्रसाद, नबीगंज के जितेंद्र सिंह, राजीव रंजन पांडेय, श्याम किशोर तिवारी, बिनोद सिंह, अंकज सिंह आदि मौजूद थे ।
उनके बाद सांसद बसन्तपुर गांधी आश्रम में समर्थकों के साथ बैठक की । उन्होंने समर्थकों से बात करने के बाद श्रीनारद मीडियासे कहा कि प्रधान मंत्री की सुरक्षा में 5 जनवरी को चूक नही हुई थी , एक साजिस के तहत प्रधान मंत्री को निशाना बनाया गया, जिसमे सरकार, प्रसाशन तथा अलगावबादियो की मिली भगत थी । इसकी जितनी भी निंदा की जाय कम है । जिस राज्य में देश के प्रधान मंत्री सुरक्षित नही है, वहां जनता की सुरक्षा की क्या उम्मीद की जा सकती है। जनता सब जानती है, आनेवाले समय मे जनता ही जबाब देगी ।
मौके पर पुष्पेंद्र पांडेय, यशवंत सिंह, पूर्व मुखिया सोनू सिंह, राजीव सिंह, मुन्ना प्रसाद, अवध किशोर सिंह,संतोष चौरसिया, ब्रजेश सिंह, बिबेक कुमार
आदि मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
आंख से अंधा होने के बाद भी 22 भाषाएं बोलते हैं जगदगुरू रामभद्राचार्य, एक बार जरूर इसे पढ़े
ग्रामीणों ने दी वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान को श्रद्धांजलि
अपने वेव पोर्टल को ठीक कर वेतन विसंगति अविलंब दूर करे सरकार : केदारनाथ पांडेय