गधे की एक दुलत्ती से मर गई माेटी-तगड़ी भैंस, पढ़े कैसे हुई घटना
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
समय इस तरह बदल गया है कि आम आदमी ही नहीं जानवरों का भी सहनशीलता खत्म हो गया है। अभी तक आदमी ही हल्की बात पर आपा खो जाता था और दूसरे व्यक्ति की जान तक ले लेता था। यह स्थिति अब जानवरों में भी देखने को मिल रही है। एक जानवर ने दूसरे जानवर को चारा खाने का विरोध करने पर इतना गुस्सा आ गया कि उसका जान ले लिया।
जी हां, एक गधे (Donkey) को इतना गुस्सा आया कि उसने एक मोटी-तगड़ी भैंस (Buffalo) को महज एक दुलत्ती में मार डाला। चारा खा रही भैंस को गधे ने इतनी जोर से मारा कि बेचारी ने दम तोड़ दिया। घटना बिहार के रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के सहिनाव गांव की है। अब मृतक भैंस के मालिक मुनि चौधरी ने गधे के मालिक के खिलाफ स्थानीय थाना में एफआइआर (FIR) के लिए आवेदन दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सहिनाव गांव के इलियास अंसारी देवढ़ी गांव निवासी कन्हैया बैठा के गधे से गिट्टी की ढुलाई करा रहे थे। बेचारा गधा गिट्टी की ढुलाई करने के दौरान थक गया था। इसी बीच उसे चारा (Fodder) खा रही भैंस दिखी। गधे ने भैंस के चारे में मुंह डाला तो भैंस ने विरोध किया। इससे गुस्साए गधे ने भैंस पर इतनी जोर से दुलत्ती चलाई कि उसकी गिरने से मौत हो गई।
गधे ने पहले भी ले चुका है एक गाय की जान
गांव वालों ने बताया कि इस गधे को गुस्सा बहुत आता है। इसके पहले भी उसने एक गाय की जान ले ली थी। मृत भैंस के मालिक ने बताया कि उसने गधे के मालिक इलियास अंसारी को भैंस के खाने तक गिट्टी ढुलाई रोकने काे कहा था, लेकिन वह नहीं माना।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
बहरहाल, एक गधे की मार से भैंस के मर जाने की घटना की पूरे इलाके में जबरदस्त चर्चा है। इस बाबत दावथ थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार के बताया कि भैंस के मालिक मुनि चौधरी ने एफआइआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। इसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि जांच के बाद यथोचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
मृत डीलर के परिजनों से मिलकर महाराजगंज सांसद सिग्रीवाल ने दी सांत्वना
Raghunathpur: सीवान अनुमंडल कार्यालय में पदस्थापित कर्मी की मोटरसाइकिल अपराधियों ने छीनी
आंख से अंधा होने के बाद भी 22 भाषाएं बोलते हैं जगदगुरू रामभद्राचार्य, एक बार जरूर इसे पढ़े
ग्रामीणों ने दी वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान को श्रद्धांजलि
अपने वेव पोर्टल को ठीक कर वेतन विसंगति अविलंब दूर करे सरकार : केदारनाथ पांडेय