यूटा ने की एफ.एल.एन. प्रशिक्षण स्थगित करने का मांग

यूटा ने की एफ.एल.एन. प्रशिक्षण स्थगित करने का मांग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

बाराबंकी: यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर कोरोना संक्रमण की भयानक स्थिति के दृष्टिगत अवगत कराया कि वर्तमान में जनपद बाराबंकी के विभिन्न विकास खंड में फाऊंडेशनल लिट्रेसी एंड न्यूनमेसी (एफ. एल. एन.) आधारित शिक्षकों के प्रशिक्षण अगले सप्ताह से प्रारंभ किए जाने है, जिसमे ब्लॉक स्तर पर प्राथमिक विद्यालयों के समस्त शिक्षकों व शिक्षामित्रों का 40-40 की संख्या में चार दिवसीय प्रशिक्षण होना है।

वर्तमान में जनपद सहित पूरे देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिसके कारण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी संक्रमण प्रसार रोकने के उद्देश्य से रात्रि कर्फ्यू सहित विभिन्न प्रतिबंध लगाए गए है, जिससे लोग एक स्थान पर इकट्ठा न हो सकें। उक्त के बावजूद कोरोना संक्रमण का प्रसार बहुत तेजी से हो रहा है और स्थिति भयावह होती जा रही है।

उक्त स्थिति को संज्ञान में लाते हुए यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा ने शिक्षक हित में मांग की है कि कोरोना की स्थिति को संज्ञान में लेकर वर्तमान में शिक्षकों के आफलाइन होने वाले उक्त प्रशिक्षण को तत्काल प्रभाव से स्थगित करते हुए कोरोना की स्थिति सामान्य होने तक एफ.एल.एन. प्रशिक्षण तत्काल प्रभाव से स्थगित करने की कृपा करे।

ज्ञापन देने में संगठन की ओर से जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार सहित सत्येन्द्र भास्कर, पूर्णेश प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र वर्मा, दीपक मिश्रा, शाकिब किदवई, मोहित सिंह, अभय प्रताप सिंह, बृजेन्द्र मिश्र, आशीष शुक्ला, सुशील सैनी, मनोज चौधरी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

श्रद्धा और भक्ति के बीच पूजा-अर्चना के बाद सधुनी मठिया में विशाल भंडारे का आयोजन

 बच्‍ची निगली सोने की अंगूठी, गले में जाकर अटकी; डॉक्‍टरों ने बिना सर्जरी के निकाला

गोरखपुर शहर से विधानसभा चुनाव लड़ेगें योगी आदित्यनाथ

लकवा का इलाज करने के बहाने महिला से तांत्रिक ने किया रेप

पत्नी से नई नौकरी पर जाने का बहाना बता पड़ोसन संग भाग निकला शख्स 

Leave a Reply

error: Content is protected !!