पटेल समाज मिलन समारोह में पहुंचे‚ अमनौर के जदयू विधायक
पटेल समाज की एकता पर दिया जोर
श्रीनारद मीडिया‚ सुबाष कुमार शर्मा‚ पचरूखी‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड के कल्याण पुर बाजार में रविवार को अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में पटेल समाज मिलन समारोह आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम शुरू करने से पहले सरदार वल्लभभाई पटेल के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमनौर विधानसभा के जदयू विधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू पटेल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिरबहादुर सिंह ने किया। मौके पर जदयू विधायक ने समाज के एकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अब विहार के सभी जिला में कुर्मी छात्रावास बनाया जाएगाǃ
इस पर भी बिचार किया जा रहा है, ताकि समाज के छात्रों को पढ़ने लिखने में दिक्कत नही हो सके। इस कार्य के लिए सबको आगे आने की बात कही। जिसका सभी लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
मौके पर इंद्र देव पटेल, डा सतिश पटेल, अभीमन्यु पटेल, मुखिया प्रतिनिधि भटवलिया अनील सिह, नागेंद्र पटेल, उमेश सिंह, रमाकांत सिंह पटेल आदि लोग ने फुलो का माला पहना व बुके देकर स्वागत किए ।
मौके पर बिधायक मंटु पटेल ने बताया कि पूरे बिहार प्रदेश के हरेक शहर में ऐसा आयोजन और पटेल छात्रावास पर जोर देना आवश्यक है। वही मौके पर जितेंद्र पटेल,अनिल पटेल,सत्देव पटेल,युगुल सिंह पटेल,पप्पु पटेल,प्रभुनाथ पटेल सहित हजारो की संख्या में पटेल समाज के सदस्य मौजुद थे।
यह भी पढ़े
युवा ब्राह्मण चेतना मंच के गरखा प्रखंड अध्यक्ष बने कमलनाथ दुबे
मीठापुर रेलवे ओवर ब्रिज के पुनपुन लेग के लिए भू अर्जन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई
पटखौली में जरूरतमंदो के बीच हुआ कम्बल का वितरण
मशरक में प्रेम प्रसंग में युवक की लोहे रड्ड् से निर्मम हत्या, पुलिस शव के खोजबीन में जुटी