सहरसा में बैंक कर्मी से लूट का हुआ पर्दाफाश
श्रीनारद मीडिया : अमितेश कुमार झा (सहरसा ) बिहार ।
सहरसा सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद मध्य विद्यालय के समीप एक बैंक कर्मी से लूट के मामले में सदर थाना पुलिस ने रकम के साथ एक बदमाश को कट्टा व एक गोली सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश के पास से लूट की राशि में से ₹22700 पुलिस ने बरामद किया है। इसके अलावे लूट में उपयोग की गई लाल रंग की बाइक भी बरामद की है ।
एसडीपीओ संतोष कुमार एवं सदर थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से सदर थाना ने बताया कि बीते सुबह सूचना के आधार पर शहर के शर्मा ढाला के पास पप्पू चौधरी को अपाचे बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार के बाद इनकी तलाशी लेने के बाद एक कट्टा सहित एक गोली व ₹22700 नगद बरामद किया गया है ।
इस व्यक्ति के विरुद्ध एक मामला सदर थाना में दर्ज किया गया है । उन्होंने यह बयान में कहा है कि इनके साथ एक अन्य बदमाश भी शामिल है । पुलिस इनकी खोज में लगी है उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि लूट के दौरान बैग में ₹44500 थे जिनमें ₹22700 इनके पास अभी बचे हैं।
मालूम हो कि सुलिंदाबाद स्कूल के पास से कलेक्शन कर सहरसा लौट रहे उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मी सचिन कुमार रजक से पिस्तौल के सहारे बाइक सवार दो बदमाशों ने ₹159000 लूटा था।
सदर थाना एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह एक टीम गठित कर दी । इसी टीम में शामिल सदर थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद पुलिस अवर निरीक्षक सरोज कुमार वीरेंद्र कुशवाहा सहित अन्य ने छापेमारी कर बदमाशों की गिरफ्तारी की।
यह भी पढ़े
फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले सहरसा के परमात्मा भगत सहित दो लोग गिरफ्तार
लड़की से डेढ़ महीने तक गैंगरेप कर प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा, अंगों को काटा, जानिए पूरी कहानी
16 साल की बेटी को डराकर कलयुगी पिता 1 साल से कर रहा था रेप, पीड़िता पहुंची थाने
बिहार भाजपा ने महिला मोर्चा की टीम को पटना से किया रवाना.
बिहार के 18 जिलों में 15 दिनों में शुरू होगा जमीन का सर्वे,क्यों?
अभियान ने संक्रमण से लड़ने की बढ़ाई ताकत–पीएम मोदी.