पंजाब में 14 फरवरी की बजाय 20 फरवरी को होगी वोटिंग.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पंजाब में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव (Punjab Elections 2022) के लिए मतदान होना था. कांग्रेस शासित इस राज्य में अब 14 फरवरी को चुनाव नहीं होंगे. चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने सोमवार (17 जनवरी) को यह जानकारी दी. आयोग ने 8 जनवरी को पंजाब समेत देश के 5 राज्यों (उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर एवं गोवा) में विधानसभा चुनावों की तारीखों (Assembly Elections 2022 Date) का ऐलान किया था.
चुनाव आयोग ने कहा है कि पंजाब में 14 फरवरी 2022 की बजाय अब 20 फरवरी 2022 को मतदान कराये जायेंगे. इस दिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान भी होना है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सबसे पहले पंजाब में चुनाव की तारीख (Punjab Elections 2022 Date) बदलने की गुजारिश चुनाव आयोग से की थी. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी पंजाब में मतदान की तिथि (Punjab Election Date) बदलने की मांग की. इसके बाद चुनाव आयोग ने यह आदेश जारी किया है.
पंजाब में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर चुनाव की तारीख (Punjab Election 2022 Date) बदलने की अपील चुनाव आयोग से की थी. दरअसल, 14 फरवरी को गुरु रविदास की जयंती (Guru Ravidas Jayanti) है. इस दिन बड़ी संख्या में लोग पंजाब से वाराणसी (Varanasi) जाते हैं. ऐसे में जो लोग वहां चले जायेंगे, मतदान से वंचित रह जायेंगे. इसलिए कांग्रेस एवं भाजपा दोनों पार्टियों ने चुनाव आयोग (ECI) से आग्रह किया कि पंजाब में चुनाव की तारीख बदल दी जाये.
चुनाव आयोग ने दोनों राष्ट्रीय पार्टी की मांग पर गौर करते हुए सोमवार को चुनाव को 6 दिन के लिए टालने का ऐलान कर दिया. अब पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 14 की बजाय 20 फरवरी को एक साथ मतदान कराये जायेंगे. पंजाब में अभी कांग्रेस की सरकार है. दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. भाजपा के पास सिर्फ 3 सीटें हैं, लेकिन इस बार उसे ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद है.
- यह भी पढ़े…..
- अबूधाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास विद्रोहियों ने किया ड्रोन से हमला.
- मौसम विभाग का अलर्ट, ठंड के बीच होगी बारिश.
- बरवा चित्रगुप्त मन्दिर में लगा होमियोपैथिक स्वास्थ्य शिविर
- शादी करने के लिए होटल बुलाया, वहां रेप किया और 30 हजार लेकर फरार हो गया प्रेमी
- क्या इलाज का विकल्प है टेलीमेडिसिन?