Breaking

रघुनाथपुर में स्कूल/कोचिंग के संचालन की शिकायत पहुची डीएम के पास, सीओ ने किया जांच

रघुनाथपुर में स्कूल/कोचिंग के संचालन की शिकायत पहुची डीएम के पास, सीओ ने किया जांच

क्षेत्र में कोचिंग/स्कूल संचालित करते पकड़े जाने पर होगी कठोर कारवाई :सीओ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

रघुनाथपुर में सभी कोचिंग सेंटर चल रहे हैं धडल्ले से.सुबह 6 बजे से 10 बजे तक प्रशासन करे जांच

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

जिले के रघुनाथपुर में एक निजी विद्यालय के संचालित किए जाने की शिकायत जिलाधिकारी सीवान के पास पहुचते ही रघुनाथपुर अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा शिकायत की जांच करने “रॉयल विद्या सदन”पहुचकर जांच करने लगे.जांचोपरांत स्कूल संचालन कि शिकायत निराधार थी फिर भी सीओ मिश्रा ने स्कूल संचालक को कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए स्कूल में किसी भी तरह की शैक्षणिक कार्य को बन्द रखने का निर्देश दिए।
श्रीनारद मीडिया के माध्यम से रघुनाथपुर सीओ अशोक कुमार मिश्रा ने प्रखण्ड/थाना/अंचल क्षेत्र के सभी निजी स्कूलों व कोचिंग संचालको को चेतावनी देते हुए कहा कि स्कूल/कोचिंग संचालित करते पकड़े जाने पर उक्त सेंटर को सील करते हुए महामारी/कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के आरोप में कठोर कारवाई की जाएगी।
जबकि सच्चाई ये है कि रघुनाथपुर प्रखण्ड/थाना/अंचल क्षेत्र के सभी कोचिंग सेंटर धडल्ले से चल रहे हैं.जो सीधे तौर पर प्रशासन की लापरवाही का नतीजा हैं.सुबह के 6 बजे से लेकर 10 बजे तक कोचिंग सेंटरों में या सड़को पर छात्र/छात्राओं को स्टडी बुक के साथ देखा जा सकता हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!