*लोगों ने स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से की अलाव की मांग*
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार)
जिले में लगातार चल रही शीतलहर के बीच ठंड का कहर जारी हो गया है। पिछले ही दिनों हुई हल्की बारिश और पछुआ हवा चलने से ठंड का प्रकोप और बढ़ गया है।जिले में पिछले दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों के रोजमर्रा की जिंदगी पर भारी असर पड़ा है। ठंड बढ़ने से आमजनों से लेकर बुजुर्गो तक का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है।
बताया जाता है कि इन दिनों लगातार सुबह से लेकर दोपहर कोहरा से अंधेरा छाए रहता है। जिससे लोग दिनभर घरों में दुबके रहते हैं।
ठंड बढ़ने से बाजारों पर मंदी का खासा असर देखा जा रहा है। ठंड बढ़ने से बाजारों में लोगो की चहल पहल कम देखी जा रही है। लोगों को बाजारों में नही आने से ब्यवसाइयो का भी धंधा चौपट हो गया है। कुछ ब्यवसाइयो़ का कहना है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा जामो बाजार सहित जिले के सभी बाजारों पर जगह जगह अलाव की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि आमजनों के साथ साथ राहगीरों को ठंड से काफी राहत मिल सके।
जामो बाजार के ब्यवसायी मनेजर कुमार गुप्ता, सुनील शर्मा, सरोज गुप्ता, दीपक गुप्ता, कुंदन चौरसिया, कृष्णा प्रसाद, राजू गुप्ता, विजय कुशवाहा, आलोक कुमार, मनु कुमार, तेजप्रताप, ज्योतिष कुमार, भोला गुप्ता, मुकेश प्रसाद आदि व्यवसायियों ने जामो बाजार और आसपास के सभी बाजारों के चौराहों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से अलाव जलाने की मांग की है।हालांकि जामो बाजार के व्यवसायियों द्वारा अपने स्तर से अलाव की व्यवस्था की जाती रही है।