हुसैनगंज प्रखंड प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन ओसामा शहाब सहित विधायक ने फीता काट कर किया
श्रीनारद मीडिया, आर के चौधरी, हुसैनगंज, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड परिसर में सोमवार को प्रखंड प्रमुख कार्यालय का विधिवत् उद्घाटन राजद के युवा नेता ओसामा शहाब क्षेत्रीय विधायक हरिशंकर यादव सहित बड़हरिया के विधायक बच्चा पांडे ने संयुक्त रूप से फीता काट किया उल्लेखनीय है कि हुसैनगंज प्रखण्ड के 15 पंचायतों में हुई पंचायत चुनाव में 20 बीडीसी का पद था जिसमें 10 हिन्दू व 10 मुस्लिम समुदाय के लोग चुनाव जीते थे जिसमें ओसामा शहाब के नेतृत्व में दोनों समुदाय के लोगों की आपसी सहमति से प्रखंड प्रमुख का निर्विरोध चुनाव किया गया था.
जिसमें खरसंडा पंचायत के ग्राम सरेयां निवासी रिजवान अहमद की पत्नी बीडीसी आशिया खातून को प्रमुख के पद पर चुनाव किया गया था जबकि उप प्रमुख पद के लिए निर्विरोध चुनने पर सहमति नहीं बन पाई इस दौरान उप प्रमुख का चुनाव कराया गया था जिसमें छपियां बुजुर्ग पंचायत के बीडीसी शांति देवी को विजयी धोषित किया गया था.
इस संदर्भ में सोमवार को प्रमुख आशिया खातून व उप प्रमुख शांति देवी को कार्यालय के उद्घाटन के पश्चात् उन्हें कार्य के निर्वहन के लिए दायित्व सौंपा गया इस उद्घाटन के शुभ अवसर पर स्थानीय बीडीओ राकेश कुमार चौबे, अंचलाधिकारी सुनिल कुमार, पंचायत राज पदाधिकारी करुणानंद पुरूषोत्तम, राजस्व पदाधिकारी रौशन कुमार सहित अन्य ने बुकेट व माला पहनाकर स्वागत किया.
अपने संबोधन में प्रमुख आशिया खातून ने बताया कि प्रखंड में जो भी क्षेत्र के विकास के लिए सरकार से फण्ड मिलेगा उसे इमानदारी व निष्पक्ष भाव से सभी बीडीसी सदस्यों के बीच वितरण कराया जायेगा ताकि विकास कार्य अवरुद्ध नहीं हो सके .
उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों के आमलोगों को विशेष कर महिलाओं के सभी समस्याओं को दूर किया जायेगा उद्घाटन के दौरान मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष हरेराम यादव, रिजवान अहमद, टुनुस बाबु, पूर्व प्रमुख बाबुद्दीन आजाद, मुखिया सैनुल्लाह अंसारी, सफी अहमद, रूदल यादव, पुर्व मुखिया जुल्फीकार अली भुट्टु, रविंद्र यादव, सरपंच संघ के प्रखंड अध्य्यक्ष अरमानुल्लाह सिद्दीकी,राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश महासचिव अदनान अहमद, ताजूद्दीन अहमद, रंजन साह,राजद प्रखंड अध्यक्ष धन्नजय कुशवाहा, सहित अन्य थे