मुजफ्फरपुर पुलिस ने जाली नोटों का कारोबार करने वाले का किया भंडाफोड़
11 लाख 50 हजार के जाली नोट के साथ चार कारोबारी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की पुलिस ने जाली नोटों का कारोबार करने वाले का भंडाफोड़ किया है। जिसके पास से 11 लाख 50 हजार के जाली नोट के साथ चार कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार कारोबारियों के पास से एक कार भी बरामद की है।
बताया जाता है इन कारोबारियों का बहुत बड़ा नकली नोटों का नेटवर्क है। देश नहीं विदेशों से भी तार जुड़ा हुआ है। कारोबारियों की गिरफ्तारी जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मद पुर बलमी चौक के पास से की गई है। गिरफ्तार कारोबारियों के पास से कुल 11 लाख 50 हजार नकली नोट बरामद किए गए हैं।
इस मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी जयंत कांत ने बताया डीएसपी सरैया के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली है कुछ कारोबारियों के द्वारा नक़ली नोटों का कारोबार किया जा रहा है।
जिनका नेटवर्क देश नहीं विदेशों से भी जुड़ा हुआ है। गठित टीम ने मोतीपुर इलाके से 11 लाख 50 हजार के नकली नोट के साथ 4 बड़े कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। एक कार भी बरामद कर ली गई है। मुजफ्फरपुर पुलिस को नकली नोटों के कारोबार का भंडाफोड़ करने में बड़ी कामयाबी मिली है।
यह भी पढ़े
गोपालगंज में नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या
जुर्माना देकर जेल जाने से बच जाएंगे शराब पीने वाले? कानून में संशोधन कर सकती है बिहार सरकार
हुसैनगंज प्रखंड प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन ओसामा शहाब सहित विधायक ने फीता काट कर किया
मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक घंटों चढ़ा रहा बिजली के टावर पर, लोगों ने सुरक्षित उतारा