कड़ाके की ठंड में गरीबों के मसीहा बने दंगसी मठाधीस महंथ सत्यदेव दास
श्रीनारद मीडिया‚ बरौली‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के बरौली प्रखंड के दंगसी गांव स्थित सतनाम मठ के मठाधीस महंथ सत्यदेव दास कड़ाके की ठंड में गरीबों का मसीहा बन गए हैं। कड़ाके की इस ठंड में लोग अपने अपने घरों में दुबक कर अपनी जान बचा रहे हैं। वहीं, मठाधीस अपनी जान की परवाह नही कर रहे है बल्कि, गांव गांव में घूमकर गरीबों के बीच कम्बल व मास्क बांट असहायों की जान बचा रहे हैं।
मंगलवार को बाबा सत्यदेव दास ने बरौली के माधोपुर व मांझागढ़ प्रखण्ड के बथुवा पंचायत व छवहीँ पंचायत कैम्प लगा कर करीब 3 हजार गरीब व असहायों के बीच कम्बल व मास्क का वितरण किया।
महंथ ने बताया कि बरौली विधान सभा क्षेत्र में 50 हजार गरीब व असहायों के बीच कम्बल बांटने की तैयारी की गई है। अब तक 25 हजार के बीच कम्बल वितरण किया जा चुका है। आगे भी यह कार्यक्रम चलता रहेगा।
यह भी पढ़े
पहले भोग लगा लूँ तेरा फिर प्रसाद जग पाएगा, सबसे पहले तेरा स्वागत करती मेरी मधुशाला।।
भगवानपुर प्रखंड प्रमुख के कार्यालय का हुआ उद्घाटन
आग लगने से एक बकरी सहित हजारों की समान जलकर खाक