सिधवालिया प्रखंड के किसानों को यूरिया नहीं मिलने से रोष व्याप्त
श्री नारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज बिहार
सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में यूरिया नही मिलने से किसानों में रोष व्याप्त है।किसानो का आरोप है कि दुकानदार ने यूरिया का स्टॉक रखा है लेकिन उसे कालाबाजारी करते हुए मनमाने रेट में बेच रहे हैं।
किसान नेता नैमुल्लाह अंसारी ने बताया कि बरहिमा में कई दुकानों में स्टॉक है लेकिन उसे कालाबाजारी करते हुए दुकानदार मनमाने भाव से बेच रहे हैं।
उन्होंने प्रखंड कृषि विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रखंड के कृषि विभाग द्वारा प्रति बोरा कुछ न कुछ कमीशन लिया जाता है जिस कारण दुकानदार मनमाने ढंग से यूरिया नही होनी की बात बताते है तथा दुकानदार किसानो को भगा देते हैं तथा वही जब मनमाने रेट दिया जाता है तो यूरिया उपलब्ध करा दिया जाता है।
हालांकि इस विषय में जब प्रखंड कृषि पदाधिकारी से बात किया गया तो उन्होंने स्टॉक नही होने की बात बताई तथा लगाए गए आरोप को गलत बताया।
यह भी पढ़े
करसघाट के एक युवक की बोकारों में सड़क दुर्घटना में हुई मौत‚ शव आते ही मचा कोहराम
बरौली के माड़नपुर गांव में युवक ने की आत्म हत्या
कड़ाके की ठंड में गरीबों के मसीहा बने दंगसी मठाधीस महंथ सत्यदेव दास
पहले भोग लगा लूँ तेरा फिर प्रसाद जग पाएगा, सबसे पहले तेरा स्वागत करती मेरी मधुशाला।।
भगवानपुर प्रखंड प्रमुख के कार्यालय का हुआ उद्घाटन
आग लगने से एक बकरी सहित हजारों की समान जलकर खाक