Breaking

कुण्‍डली मिलान –  विवाह के लिए 36 गुण कौन-कौन से होते हैं? कितने गुण मिलान पर होती है शादी

कुण्‍डली मिलान –  विवाह के लिए 36 गुण कौन-कौन से होते हैं? कितने गुण मिलान पर होती है शादी

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

हिन्दू धर्म में विवाह के समय वर और वधु की कुंडली का मिलान (Kundali Matching) किया जाता है. इसमें दोनों ही पक्षों के गुणों का मिलान होता है, उस आधार पर तय होता है कि ​विवाह हो सकता है या नहीं.

ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में विवाह के मिलान के लिए कुल 36 गुणों के बारे में बताया गया है. वर और वधु के विवाह के लिए कम से कम 18 गुणों का मिलना जरूरी होता है, तभी वह शादी हो सकती है अन्यथा वह शादी नहीं की जाती है.

दोनों का वैवाहिक जीवन सुखमय हो, इसके लिए कुंडली से मिलान होता है. आइए जानते हैं कि विवाह के लिए 36 गुण कौन कौन से होते हैं और कुंडली मिलान के समय और क्या बातें ध्यान में रखी जाती हैं.

कुंडली मिलान के लिए 36 गुण

दैवज्ञमनोहर के अनुसार, विवाह के समय कुंडली मिलान में अष्टकूट गुण देखे जाते हैं. इसमें नाड़ी के 8 गुण, भकूट के 7 गुण, गण मैत्री के 6 गुण, ग्रह मैत्री के 5 गुण, योनि मैत्री के 4 गुण, ताराबल के 3 गुण, वश्य के 2 गुण और वर्ण के 1 गुण का मिलान होता है. इस प्रकार से कुल 36 गुण होते हैं.

विवाह के बाद वर और वधु एक दूसरे के अनुकूल रहें, संतान सुख, धन दौलत में वृद्धि, दीर्घ आयु हों, इस वजह से ही दोनों पक्ष के 36 गुणों का मिलान किया जाता है. मुहूर्तचिंतामणि ग्रंथ में अष्टकूट में वर्ण, वश्य, तारा, योनि, ग्रह मैत्री, गण, भकूट और नाड़ी को शामिल किया गया है.

कितने गुण मिलने पर होती है शादी
विवाह के लिए वर और वधु के कम से कम 18 गुणों का मिलना ठीक माना जाता है. कुल 36 गुणों में से 18 से 21 गुण मिलने पर मिलान मध्यम माना जाता है. इससे अधिक गुण मिलने पर उसे शुभ विवाह मिलान कहते हैं. किसी भी वर और वधु का 36 गुण मिलना अत्यंत ही दुर्लभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्रीराम और सीता जी के ही 36 गुण मिले थे.

तब न करें विवाह
यदि आपकी कुंडली का मिलान 18 गुण से कम यानी 17 गुण होता है, तो विवाह नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा विवाह सुखमय नहीं हो सकता है. इससे बचना चाहिए.

यह भी पढ़े

पंजाब सीएम के रिश्तेदार के घर छापेमारी अब तक 10.7 करोड़ बरामद

माझी पुलिस ने बलिया मोड़ से  शराब सहित एक बोलेरो के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार 

हबीबपुर ने कुशीनगर को 35 रन से हराकर विनर कप पर जमाया कब्जा

आशारानी लाल की पुस्तक ‘यादों की गठरी’आत्मकथात्मक संस्मरणात्मक है–राजेश पाण्डेय.

  शराब मामले में दो गिरफ्तार

टीकाकरण को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!