मशरक में अपने हत्या की साजिश रचने वाला युवक तीसरे दिन जिंदा हुआ बरामद
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना के अरना बलुआ टोला गाँव मे शनिवार की रात प्रेम प्रसंग में हत्याकांड की दर्ज कराई गई प्राथमिकी का खुलासा ने मंगलवार को हो गया। अपने साथियों एवं प्रेमिका के संग मिलकर अपने ही हत्या की साजिश रचने वाले 22 वर्षीय मुन्ना साह को डीएसपी मढौरा के नेतृत्व में मशरक एवं दरियापुर पुलिस ने जिंदा बरामद करने में सफलता पाई।
कड़ाके की ठंड में दो दिन पुलिस ने परिजनों के कहने पर इसे मृत समझ शव की तलाश में मशरक के सीमावर्ती थाना के अलावे सीवान के बसन्तपुर एवं गोपालगंज के बैकुंठपुर थानाक्षेत्र के गांव मे तलाशा।
सारण पुलिस कप्तान संतोष कुमार के निर्देश पर पुलिस ने मोबाइल ट्रैक किया फिर दरियापुर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने युवक को दबोच लिया । डीएसपी मढौरा इंद्रजीत बैठा एवं प्रभारी थानाध्यक्ष मशरक राजेश कुमार रंजन ने युवक को दोपहर बाद दरियापुर से मशरक लाकर पूछताछ शुरू की। थाना में रखे गए युवक के प्रेमिका के परिजनों पर चमक दिखी। जिसमे एक शिक्षिका सहित सभी शुरू से ही अपने को निर्दोष बता रहे थे।
लेकिन पुलिस की हिरासत में मौजूद युवती इन लोगो पर ही लगातार अपने प्रेमी के साथ मारपीट करने का आरोप लगा रही थी। सूत्रों की माने तो युवक ने अपने दोस्तों संग मिलकर ब्लड बैंक से खून लाकर जहाँ तहाँ खून गिरा घटना को हत्या का रंग दिया। हालांकि इसका खुलासा फोरेंसिक टीम के जाँच रिपोर्ट के बाद ही हो पायेगा। हालांकि पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जाँच करते हुए संवाद प्रेषण तक युवक से पूछताछ में जुटी है । दो अन्य लोगो को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़े
मुलायम की बहू कैसे बनीं अपर्णा यादव , CM योगी से जाने भाई-बहन का रिश्ता
587 रुपये में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, जानिए कैसे
रघुनाथपुर में पड़ रही है हाड कंपा देने वाली ठंड,तेज पछुआ हवाओ ने बढ़ा दी हैं कनकनी
अपर्णा यादव और प्रतीक की लव स्टोरी है बेहद दिलचस्प, पढ़े लव स्टोरी
पंजाब सीएम के रिश्तेदार के घर छापेमारी अब तक 10.7 करोड़ बरामद
माझी पुलिस ने बलिया मोड़ से शराब सहित एक बोलेरो के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार
हबीबपुर ने कुशीनगर को 35 रन से हराकर विनर कप पर जमाया कब्जा
आशारानी लाल की पुस्तक ‘यादों की गठरी’आत्मकथात्मक संस्मरणात्मक है–राजेश पाण्डेय.