मनरेगा के तहत सुरवाला में शुरू हुआ बांध निर्माण कार्य
बांध निर्माण से सड़क की समस्या का होगा समाधान
श्रीनारद मीडिया, सुबाष शर्मा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड के सुरवाला पूरब टोला में नवनिर्वाचित मुखिया ज्ञान्ती देवी के नेतृत्व में मनरेगा से सोलह बिगहा से लेकर बुढ़वा स्थान तक बांध निर्माण कार्य शुरू हो गया।
बांध निर्माण से गांव में सड़क की समस्या का भी समाधान हो जाएगा। मुखिया के प्रतिनिधि विनोद सिंह ने बताया कि मनरेगा से होने वाला कार्य लंबा चलेगा। इससे एक तरफ मजदूरों को रोजगार मिलेगा तो दूसरी तरफ़ बांध के साथ सड़क का निर्माण भी होगा।
विनोद सिंह के मुताबिक सुरवाला के पूरब टोला के लोगों की लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग थी।
वहीं मौके पर स्थानीय निवासी भीष्म सिंह, चन्दन सिंह, जयशील सिंह और द्वारिका सिंह ने बताया कि सुरवाला पूरब टोला विकास के मामले में उपेक्षित रहा है। इस बांध सह सड़क के निर्माण से ग्रामीणों में खुशी है।
यह भी पढ़े
एस एच-73 पर बंसोही में वृद्ध को अनियंत्रित पिकअप वैन ने मारा टक्कर , वृद्ध घायल
मशरक में अपने हत्या की साजिश रचने वाला युवक तीसरे दिन जिंदा हुआ बरामद
रघुनाथपुर में पड़ रही है हाड कंपा देने वाली ठंड,तेज पछुआ हवाओ ने बढ़ा दी हैं कनकनी
587 रुपये में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, जानिए कैसे