बिहार सरकार शराबबंदी से हुए बदलाव का सर्वेक्षण कराएगी.

बिहार सरकार शराबबंदी से हुए बदलाव का सर्वेक्षण कराएगी.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

राज्य सरकार सूबे में शराबबंदी के बाद इसकी वजह से हुए सामाजिक व आर्थिक बदलाव का सर्वेक्षण करायेगी. सैंपल सर्वे के माध्यम से देखा जायेगा कि बिहार की मद्य निषेध नीति का शराब पीने, पिलाने वालों से लेकर सामान्य लोगों पर कितना असर पड़ा. शराबबंदी ने उनके सामाजिक व आर्थिक स्थिति को कितना प्रभावित किया. वर्ष 2016 में नयी मद्य निषेध नीति लागू होने के बाद यह दूसरा मौका होगा, जब राज्य सरकार इस तरह का सर्वेक्षण करा रही है.

सीएनएलयू को मिली जिम्मेदारी

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि सर्वेक्षण की जिम्मेदारी चाणक्य राष्ट्रीय विधि संस्थान (सीएनएलयू) के पंचायती राज पीठ को दी गयी है. इसके लिए उनको करीब 30 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. एएन सिन्हा संस्थान भी इस अध्ययन रिपोर्ट को तैयार करने में उनका सहयोग करेगा.

दो माह में तैयार होगी रिपोर्ट

आयुक्त ने बताया कि यह रिपोर्ट दो माह में तैयार की जायेगी. इसके लिए राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर सैंपल सर्वे किया जायेगा. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग खुद बतायेंगे कि शराबबंदी ने उनके जीवन पर कितना असर डाला

छह साल पहले भी कराया था सर्वे

राज्य सरकार ने वर्ष 2016 में शराबबंदी कानून लागू किये जाने के छह माह बाद भी सर्वे कराया था. उस समय यह सर्वे एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीच्युट (आद्री) ने किया था. इसके लिए राज्य को पांच जोन में बांटकर सर्वे किया गया था. इसमें शराबबंदी के बाद सामाजिक, आर्थिक के अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की बात सामने आयी थी. खासकर महिलाओं के जीवन में इसका बड़ा सकारात्मक असर देखने को मिला था.

इन बिंदुओं पर तैयार होगी रिपोर्ट

Leave a Reply

error: Content is protected !!