Breaking

कार्रवाई  ः  चावल वितरण में धांधली को ले बीईओ ने हेडमास्टर से मांगा स्पष्टीकरण

कार्रवाई  ः  चावल वितरण में धांधली को ले बीईओ ने हेडमास्टर से मांगा स्पष्टीकरण
* मुखिया ने की शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिकायत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान(बिहार)

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बभनवारा में बच्चों के बीच चावल वितरण में हो रही धांधली का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही शिक्षा विभाग चौकन्ना हो गया। बड़हरिया के बीईओ शिवशंकर झा ने प्रधानाध्यापक वशिष्ट सिंह से इस मामले में मंतव्य देने का निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण की मांग है।

बताया जाता है कि मंगलवार को अपग्रेडेड मिडिल स्कूल बभनबारा में छात्रों के बीच चावल का वितरण किया जा रहा था। लेकिन बच्चों के बीच निर्धारित मात्रा से कम चावल देने पर पर अभिभावक और अभिभावक नाराज हो गये। ग्रामीणों ने चावल वितरण में धांधली की शिकायत स्थानीय मुखिया फसीहुज्जमा से की। उसके बाद मुखिया,बीडीसी सदस्य जुनैद रिजवी और अन्य ग्रामीण विद्यालय पहुंचकर कम चावल वितरण करने का मामला उठाया।

मुखिया फसीहुजमा ने बताया कि बच्चों को निर्धारित मात्रा में चावल न देकर प्रति बच्चे डेढ़ किलोग्राम ही चावल वितरित किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि अभिभावकों की शिकायत पर मैंने खुद जाकर चावल वितरण में हो रही धांधली की जांच की और इस धांधली की शिकायत शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों से की।

इस संबंध में बीईओ शिवशंकर झा ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आ चुका है। और मैंने इस संबंध में प्रधानध्यापक से स्पष्टीकरण भी मांगा है। उन्होंने कहा कि वे खुद मामले की जांच करेंगे। साथ ही,उन्होंने बताया कि इसकी जांच रिपोर्ट अग्रेतर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को भेजी जायेगी। किसी को भी बच्चों की हकमारी नहीं करने दी जायेगी।

यह भी पढ़े

Raghunathpur: किसान कांग्रेस के प्रखंड सचिव की माता जी का निधन

बाल आपटे अखिल विद्यार्थी परिषद के आधार स्तंभ थे.

महाराणा प्रताप मुगलों से लड़ते रहे पर कभी हार नहीं मानी.

अमनौर मकेर थाना अंतर्गत बिशाक्त शराब से आधा दर्जन लोगों की हुई मौत काई लोग जीवन मौत से जूझ रहे है

राज्य पिछड़ा है तो मैं आगडा कैसे हो सकता हूं ः  सांसद रूढी

Leave a Reply

error: Content is protected !!