भोजपुर के सहार प्रखंड के अंधारी में समसामयिक कृषि परिचर्चा का आयोजन
श्रीनाराद मीडिया, आर पाठक, भोजपुर (बिहार)
भोजपुर जिले के सहार प्रखंड के अंधारी गांव में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ पी के द्विवेदी ने स्थानीय किसानों के साथ समसामयिक कृषि परिचर्चा की।
इस समसामयिक कृषि परिचर्चा का आयोजन अन्धारी गांव के नव जागरण मंच की ओर से स्थानीय कृषक व राजू पाठक के कृषि परिसर में किया गया । नवजागरण मंच के अध्यक्ष बिट्टू राय के अनुसार,आयोजन का उद्देश्य स्थानीय किसानों के अनाज और सब्जी उत्पादन को बेहतर बनाने और उत्पादन में आने वाली समस्याओं का बातचीत से समाधान निकालने का था। साथ ही बागवानी, फलदार पौधों के मामले में किसान और किसानों और कृषि विशेषज्ञ के बीच एक सीधा संवाद करने कराने के उद्देश्य से भी आयोजित था ।
इस किसान गोष्ठी में स्थानीय किसानों ने आरा से आए कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक से सीधे प्रश्न किए और अपने सवालों के जवाब जाने।
इस मौके पर स्थानीय किसानों ने कृषि व्यापार को समझने के बारे में भी जानकारियां हासिल की।
किसानों की इस समसामयिक कृषि परिचर्चा गोष्ठी की अध्यक्षता अंधारी गांव के बुजुर्ग और किसान वकील राय ने की। साथ ही गांव के अनुभवी किसान और सब्जी उत्पादक कामेश्वर महतो ने अपने अनुभव को और उनसे जुड़े जमीनी सवालों को डॉ पीके द्विवेदी के सामने रखा।
सोन नदी के दियारे में होने वाली सभी खेती की बेहतरी को लेकर स्थानीय किसान रामबदन चौधरी ने भी कुछ खास सवाल रखे और उस पर भी अच्छी चर्चा हुई।
किसान रंगनाथ शर्मा ने जैविक डीकम्पोजर के फायदों को लेकर कृषि वैज्ञानिक से पूरक प्रश्न किए।
कृषि पर हुई आमने सामने की इस परिचर्चा से किसानों में काफी खुशी हुई और उन्हें अपने सवालों का सीधा सा जवाब और अपनी कृषि समस्याओं का शीघ्र समाधान हासिल हुआ। इस परिचर्चा गोष्ठी में शामिल अन्य प्रमुख किसानों में हरपुर गांव के डॉ ददन ओझा,विशंभरपुर गांव के शिवाकांत उपाध्याय,जनईडीह गांव के ध्रुव नारायण तिवारी और ओझवलिया गांव के अंजनी यादव मुख्य थे।
अंधारी गांव के प्रमुख किसानों में रामजी राय,दूजा साह, विष्णुपद यादव,दानी साव, राजमोहन चौधरी, रामबदन चौधरी,सलाहुद्दीन अंसारी,खुशबू अंसारी दसई पंडित,मुनारिक पंडित, संजय पंडित,बृज बिहारी साह सहित कई लोग शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में आरा काउंसिल से जुड़े कृष्णगोपाल मिश्रा और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े पीके मिश्र भी शामिल रहे।
इस कार्यक्रम में अंधारी गांव और आसपास के किसानों की कृषि समस्याओं पर एक खुली और आपसी चर्चा की सफल हुई।
खेती में आने वाले समस्याओं के अलावा खेती से प्रगति और उन्नति के विभिन्न विषयों पर एक जानकार के साथ संवाद के इस कार्यक्रम को गांव-जवार के लोगों ने काफी महत्व दिया है और आयोजकों की सराहना की है।
यह भी पढ़े
सन्नी देओल की फिल्म ‘इंडियन’ देख सिपाही से बन गया IPS अधिकारी
चुनाव आयोग को क्यों बढ़ानी पड़ी विधानसभा चुनाव की तारीख?