भेल्दी थाना क्षेत्र में किसानों में यूरिया खाद की हाहाकार मचा
श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ भेल्दी‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के भेल्डी थाना क्षेत्र के आजकल किसान यूरिया खाद की हाहाकार मचा हुआ है जो यूरिया का रेट सरकार ने 270 निर्धारित की है ।
उस यूरिया खाद ₹600 में बेची जा रही है आज.अदमापुर मां दुर्गा खाद बीज भंडार में यूरिया खाद जैसे ही पहुंचा हजारों की संख्या में किसान पहुंच गए यहां तक की छोटे-छोटे बच्चे आधार कार्ड लिए पंक्ति में खड़े दिखे लोग सुबह से ही इस कड़ाके की ठंड में खाद के लिए लाइन में लगे हुए हैं ।
फिर भी खाद मुहैया नहीं किया जा रहा है किसानों का कहना है सरकार से मांग की जल्द ही यूरिया की किलर को दूर किया जाए इधर दुकानदारों का कहना है कि खाद मेरे पास 200 पैकेट आए हैं और 1000 हजारकिसान पहुंच जा रहे हैं।
मैं सभी किसानों का यूरिया खाद कहां से मुहैया करा हूं लेकिन कृषि विभाग का कोई भी अधिकारी किसानों को सुधि लेने वाला नहीं है।
यह भी पढ़े
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सारण ने दलित बस्ती में गरीबों एवं जरूरतमंदो के बीच किया कंबल का वितरण
बिहार में 6 फरवरी तक बढ़ी बंदिशे, पुरानी पाबंदियां लागू रहेगी‚ सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे
सिधवलिया की खबरें : वाहन चेकिंग के दौरान कार में रखी 565 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया के बहुचर्चित रिंटू सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी अठिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार