विशेष अभियान: 15 से 17 साल के अधिक से अधिक युवाओं के टीकाकरण का होगा प्रयास
शुक्रवार के महाअभियान की सफलता के लिये 313 स्थानों पर होगा सत्र संचालित:
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वंचितों को टीकाकरण महत्वपूर्ण:
श्रीनारद मीडिया‚ कटिहार, (बिहार)
कटिहार जिले में संक्रमण के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से हर स्तर पर जरूरी प्रयास किया जा रहा है। संक्रमण के खतरों से बचाव के लिये कोरोना टीका लगाना महत्वपूर्ण है। जिले में शतप्रतिशत आबादी को कोरोना का टीका लगाने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है कि जिले में 15 से 17 साल उम्र के युवाओं की बड़ी आबादी अब तक टीकाकरण से वंचित हैं। लिहाजा निर्धारित आयु वर्ग के अधिक से अधिक युवा आबादी को टीकाकृत करने के उद्देश्य से जिले में शुक्रवार को विशेष टीकाकरण अभियान का संचालन किया जायेगा। जिले में 15 से 17 साल के कुल 2.44 लाख युवाओं को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें अब तक 60, 616 युवाओं को टीका की पहली डोज लगायी जा चुकी है।
अभियान की सफलता को लेकर की गयी है जरूरी तैयारी:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ डीएन झा ने बताया कि अभियान की सफलता को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। निर्धारित आयु वर्ग के अधिक से अधिक युवाओं को टीकाकृत किये जाने को लेकर जिले में कुल 313 स्थल चिन्हित किया गया है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के सभी प्रखंडों के पंचायत भवन में व शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर सत्र का संचालन किया जायेगा। इसे लेकर सभी पीएचसी स्तर पर सघन जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। महामारी के खतरों को देखते हुए फिलहाल जिले के सभी उच्च व इंटर विद्यालय छात्रों के लिये बंद हैं। लिहाजा आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता सहित अन्य को छात्रों को प्रेरित कर उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
जिले की शतप्रतिशत आबादी को टीकाकृत करने का हो रहा प्रयास:
टीकाकरण अभियान से संबंधित जानकारी देते हुए डीपीएम स्वास्थ्य डॉ किसलय कुमार ने बताया कि जिले में 20.77 लाख से अधिक लोगों को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें अब तक 17.43 लाख लोगों को टीका का पहला व 13 लाख से अधिक लोगों को टीका की दूसरी डोज दी जा चुकी है। डीपीएम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 6, 672 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका की प्रीकॉशन डोज लगायी गयी है। वहीं प्रीकॉशन डोज लेने वाले फ्रंटलाइन वर्करों की संख्या 1, 442 है। इसी तरह 60 साल से अधिक उम्र के कुल 866 लोगों को टीका की प्रीकॉशन डोज लगायी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक टीका नहीं लेने वाले जिले के 3.32 लाख लोगों के साथ-साथ टीका की दूसरी डोज से वंचित लाभुकों के टीकाकरण को लेकर भी जिले में जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं।
प्रथम डोज में दंडखोरा व दूसरे डोज में कुरसैला प्रखंड अव्वल:
डीपीएम स्वास्थ्य डॉ कुमार ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के प्रथम डोज के मामले में जिले का दंडखोरा प्रखंड पहले स्थान पर है। जहां अब तक निर्धारित लक्ष्य की तुलना में शतप्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो चुका है। प्रथम डोज के मामले में कटिहार सदर ब्लॉक दूसरे व कुरसैला तीसरे स्थान पर है। वहीं दूसरे डोज के मामले में कुरसैला पहले स्थान पर जहां 82.15 फीसदी लोग टीका की दूसरी डोज ले चुके हैं। इसी तरह दूसरे डोज के मामले में अमदाबाद 82.06 फीसदी उपलब्धि के साथ-साथ दूसरे व कटिहार सदर प्रखंड 81.06 फीसदी उपलब्धि के साथ तीसरे स्थान पर है। 15 से 17 साल के युवाओं के टीकाकरण मामले में कटिहार सदर प्रखंड पहले व कुरसैला व दंडखोरा क्रमश: तीसरे स्थान पर हैं।
यह भी पढ़े
भारतीय रेड क्रास सीवान ने जरूरतमंदों में बांटा कंबल
निर्भया केस की वकील रही सीमा कुशवाहा बसपा में हो गईं शामिल
मशरक में फर्जी अंकपत्र पर नौकरी कर रही नियोजित शिक्षिका पर निगरानी ने दर्ज कराई प्राथमिकी
भेल्दी थाना क्षेत्र में किसानों में यूरिया खाद की हाहाकार मचा