बड़हरिया में ट्रक और बाइक की टक्कर में शिक्षक सहित दो गंभीर रूप से घायल
श्रीनाद मीडिया‚ सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मुख्य मार्ग पर गुरुवार की अहले सुबह पहाड़पुर गांव के समीप मोटरसाइकिल और ट्रक में टक्कर हो जाने से दो गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति कटिहार जिला के रहने वाला और बीवी के बंगरा मदरसा के शिक्षक नौशाद आलम (40 वर्ष) बताये जाते हैं। वहीं दूसरा घायल युवक जिले के बसंतपुर का अल्ताफ रजा 18 वर्ष है, जो उसी बांगरा मदरसा में पढ़ता है। सड़क हादसे में तड़प रहे घायलों की चीख सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , बड़हरिया पहुंचाया। घायलों की चिंताजनक हालत को देखते हुए बड़हरिया के डॉक्टरों ने घायलों को सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर बड़हरिया एएसआई राजकुमार कश्यप दल बल के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली। साथ ही,पुलिस ट्रक और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को थाना पहुंचाया।
इधर ग्रामीणों का कहना हो कि बड़हरिया- तरवारा रोड में पहाड़पुर से लेकर सदरपुर तक 40 से 45 की संख्या में बालू से ओवरलोडेड ट्रक लगे रहते हैं जिससे लोगों को आने जाने में भारी परेशानी के साथ ही सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.और इन्हीं ओवर लोडेड ट्रक के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही हैं।
ग्रामीणों का कहना था ओवरलोडेड ट्रक की जांच पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ाई से की गई होती तो यह घटना नहीं होती।मौके पर पहुंचे सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, बालापुर मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना यादव, पृथ्वीनाथ सिंह, उपमुखिया सुजीत कुमार साह,अली इमाम सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
वहीं पुलिस के काफी विलंब सै पहुंचने पर अपनी नाराजगी जाहिर की। ग्रमीणों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस दो घंटे बादघटनास्थल पर पहुंची थी।
यह भी पढ़े
भारतीय रेड क्रास सीवान ने जरूरतमंदों में बांटा कंबल
निर्भया केस की वकील रही सीमा कुशवाहा बसपा में हो गईं शामिल
मशरक में फर्जी अंकपत्र पर नौकरी कर रही नियोजित शिक्षिका पर निगरानी ने दर्ज कराई प्राथमिकी
भेल्दी थाना क्षेत्र में किसानों में यूरिया खाद की हाहाकार मचा