बालगृह के बच्चों को मिली स्वास्थ्य व सफाई संंबंधी जानकारी
संक्रमण से बचने कोविड अनुरूप व्यवहार पर दिया गया बल:
डॉ एमई हक के नेतृत्व में 50 बच्चों को दिया गया प्रशिक्षण:
श्रीनारद मीडिया‚ गया, (बिहार):
कोविड संक्रमण काल में पर्यवेक्षण गृह में रहने वाले बच्चों को भी सुरक्षित रखने का काम किया जा रहा है। इस क्रम में पर्यवेक्षण गृह में रहने वाले किशोर किशोरियों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा तथा सफाई संबंधी जानकारी दी जा रही है। इसे लेकर शहर के रामपुर थाना स्थित बालगृह में रहने वाले लगभग 50 बच्चों तथा वहां कार्यरत कर्मियों को कोविड संक्रमण सहित विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों के प्रति सजग किया गया। संक्रामक बीमारियों से बचाव के उपायों का अपने दैनिक जीवन में इस्तेमाल आदि करने की बात बतायी गयी।
संक्रामक बीमारियों की मिली जानकारी:
पर्यवेक्षण गृह में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ एमई हक ने आवश्यक प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया पर्यवेक्षण गृह में आवासित किशोरों की सुरक्षा, बचाव एवं साफ सफाई तथा यहां कार्यरत सभी कर्मियों को इसका प्रशिक्षण देने के समाज कल्याण विभाग के निदेशक के निर्देश के आलोक में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। पर्यवेक्षण गृह में रहने वाले बच्चों को स्वास्थ्य संंबंधी कई जानकारियां दी गयी और कोविड काल में उनके कोविड अनुरूप व्यवहार आदि अपनाने पर बल दिया गया। इस दौरान मौजूद बच्चों व कर्मियों को कई संक्रामक बीमारियों जैसे कोविड सहित टीबी तथा यौन संचरित बीमारियों पर जानकारी देते हुए सुरक्षा के उपाय बताये गये।
हाथों की नियमित सफाई पर दिया बल:
विभिन्न संक्रामक बीमारियों पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि इस समय कोविड का संक्रमण जोरो पर है और इस दौरान कोविड अनुरूप व्यवहार का कड़ाई से पालन करना चाहिए। इसके लिए नियमित रूप से हाथों की साबुन पानी से धुलाई और मास्क का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। कुपोषण के विषय में बताया कि कुपोषण के कारण शरीर की रोग प्रतिरोधी क्षमता कम हो जाती है। इसलिए सही प्रकार से भोजन करना चाहिए ताकि कुपोषण को दूर किया जा सके।
यह भी पढ़े
भारतीय रेड क्रास सीवान ने जरूरतमंदों में बांटा कंबल
निर्भया केस की वकील रही सीमा कुशवाहा बसपा में हो गईं शामिल
मशरक में फर्जी अंकपत्र पर नौकरी कर रही नियोजित शिक्षिका पर निगरानी ने दर्ज कराई प्राथमिकी
भेल्दी थाना क्षेत्र में किसानों में यूरिया खाद की हाहाकार मचा