21 जनवरी ? ज्ञान चंद्र घोष के पुण्यतिथि पर विशेष?
श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः
सर ज्ञान चंद्र घोष (4 सितंबर 1894 – 21 जनवरी 1959) एक भारतीय रसायनज्ञ थे जिन्हें भारत में वैज्ञानिक अनुसंधान, औद्योगिक विकास और प्रौद्योगिकी शिक्षा के विकास में उनके योगदान के लिए जाना जाता है। उन्होंने 1950 में नवगठित पूर्वी उच्च तकनीकी संस्थान के निदेशक के रूप में कार्य किया, जिसे 1951 में आईआईटी खड़गपुर का नाम दिया गया। वे भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर के निदेशक और कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति भी थे।
उन्हें मजबूत इलेक्ट्रोलाइट्स की विसंगति और पृथक्करण – आयनीकरण सिद्धांत के विकास के लिए भी जाना जाता था।
घोष जी के अन्य महत्वपूर्ण योगदानों में ध्रुवीकृत प्रकाश के प्रभाव में फोटो कैटलिस्ट्स का उनका व्यापक अध्ययन और हाइड्रोकार्बन के संश्लेषण के लिए फिशर-ट्रॉप्स प्रतिक्रिया के विकास शामिल हैं।
उन्होंने द्वितीय पंचवर्षीय योजना की तैयारी के सभी चरणों में भाग लिया और विभिन्न स्तरों पर तकनीकी शिक्षा के लिए सुविधाओं के विस्तार के प्रस्तावों को तैयार करने में उनका बड़ा हिस्सा था। 21 जनवरी 1959 को हार्नेस में उनकी मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़े
योग के माध्यम से स्वस्थ रहने की दी गई जानकारी
वैवाहिक रिश्तों में बढ़ती कटुता चिंतनीय,कैसे?
कहीं आपको तो नहीं है ओवरईटिंग की आदत?
इंडिया गेट पर लगेगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा–पीएम मोदी