समाज के सजग प्रहरी थे शिक्षाविद रंजीत बाबू : अमर राय
श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ भेल्दी‚ सारण (बिहार)
अमनौर प्रखण्ड के जेएम हाईस्कूल रायपुरा में महान शिक्षाविद रंजीत सिंह की 103 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।समारोह की विधिवत शुरूआत उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण से कई गई।
समारोह को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि अमर राय ने कहा कि शिक्षाविद रंजीत बाबू समाज के एक सजग प्रहरी थे।वे आजीवन स्कूली बच्चों को संस्कार व संस्कृति की शिक्षा दी।जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षाविद रंजीत बाबू मानव ही नहीं महामानव थे।वे एक कुशल शिक्षक अनुशासक के साथ ही बच्चों के पठन-पाठन के प्रति तरह समर्पित थे।राजेश उपाध्याय ने कहा कि रंजीत बाबू में एक कुशल शिक्षक का गुण भाव कूट-कूट कर भरा हुआ था।
उनके विचार धारा आज भी जीवित है।वे भारत माता के मंदिर के एक सच्चे पुजारी थे।
समारोह को मुख्य रूप से जिला पार्षद बबन राय,जिला पार्षद आनंद कुमार राय,भाजपा नेता अजीत सिंह,पूर्व मुखिया शंभूनाथ द्विवेदी,मुखिया प्रतिनिधि धर्मेन्द्र राय,सरपंच अजय त्रिपाठी,रितेश ब्याहुत,अधिवक्ता डा अशोक कुमार हेडमास्टर विजयेंद्र कुमार साह,रामाकांत सिंह,दयानंद ठाकुर,प्रदीप वर्मा,राकेश सिंह,अभिमन्यु कुमार द्विवेदी,अजय राय,शर्मा राय,मोहित राय ने संबोधित किया।अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य रामाकांत सिंह ने की।
यह भी पढ़े
योग के माध्यम से स्वस्थ रहने की दी गई जानकारी
वैवाहिक रिश्तों में बढ़ती कटुता चिंतनीय,कैसे?
कहीं आपको तो नहीं है ओवरईटिंग की आदत?
इंडिया गेट पर लगेगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा–पीएम मोदी