सिधवलिया की खबरें :सिधवलिया थाना में नव पदस्थापित थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने किया योगदान
श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना में थानाध्यक्ष के पद पर नए थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने योगदान किया। उल्लेखनीय है कि बैकुंठपुर थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक धनंजय कुमार को सिधवलिया थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया गया था। पदस्थापना के बाद शुक्रवार को धनंजय कुमार ने सिधवलिया थाने में थानाध्यक्ष के पद पर योगदान दिया। योगदान के बाद थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल के साथ शराब माफिया पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता होगी।इसके साथ ही पब्लिक की हर समस्या का ससमय निदान करना प्राथमिकता होगी।
सिधवलिया बाजार में पूर्व में अल्ट्रासाउंड संचालित कर रहे संचालक पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया । सिधवलिया बाजार में पूर्व में अल्ट्रासाउंड संचालित कर रहे संचालक पर सीओ अभिषेक कुमार द्वारा सिधवलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि सिवान जिले के बसंतपुर थानाक्षेत्र के ख़्वासपुर गाव निवासी राकेश पांडेय सिधवलिया बाजार में अल्ट्रासाउंड चलाते थे। अल्ट्रासाउंड को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया था। राकेश पांडेय द्वारा सील काटकर अल्ट्रासाउंड का सामान निकाल लिया गया।जिसके विरुद्ध सीओ अभिषेक कुमार के बयान पर सिधवलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।
शराब विक्री मामले में फरार एक वारंटी को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर पुलिस ने महम्मदपुर पुरानी बाजार से शराब विक्री मामले में फरार एक वारंटी को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार वारंटी का नाम जवाहर साह है।पुलिस सूत्रों अनुसार दस वर्ष पुराने शराब विक्री मामले मे उसे गिरफ्तार किया गया है।जिसे पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को भेज दिया।
यह भी पढ़े
बजरंग दल के सांगठनिक बैठक में रुदल गिरि बने संयोजक
आबकारी विभाग के दो सिपाहियों को ग्रामीणों ने लगाया वसूली का आरोप ,बनाया बंधक
समय रहते विभाग वेतन वृद्धि में हुई त्रुटि का निदान करे, अन्यथा होगा आंदोलन : सुजीत कुमार
परिवार नियोजन : सास, बहु व बेटी पखवाड़ा का किया गया आयोजन