Breaking

पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा का स्‍वास्‍थ्‍य स्थिर.

पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा का स्‍वास्‍थ्‍य स्थिर.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा को 21 जनवरी, शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया था। बता दें कि जनता दल सुप्रीमो देवेगौड़ा की उम्र 88 वर्ष है। ‌ फिलहाल उनका स्वास्थ्य स्थिर बताया जा रहा है। वें अस्पताल में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों के की देखरेख में हैं।

मणिपाल अस्पताल ने बताया कड़ी निगरानी में हैं एचडी देवेगौड़ा

देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा को 21 जनवरी को भर्ती कराएं जाने के बाद उनकी हालत में काफी सुधार आया है। बता दें कि जिस वायरस से पूरा देश जूझ रहा है पूर्व पीएम देवेगौड़ा उसी कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ‌ कोविड-19 रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद, उन्हें बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह चिकित्सकीय रूप से स्थिर हैं। मणिपाल अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि वह उपचार के लिए प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वह आराम से है और अपने कमरे से अपनी गतिविधियों में हिस्सा ले रहें हैं। डाक्टरों ने बताया कि उनका भली-भांति ध्यान रखा जा रहा है और उनकी कड़ी निगरानी की जा रही है।‌

एचडी देवेगौड़ा

देश के अनुभवी राजनेता एचडी देवेगौड़ा जून 1996 से अप्रैल 1997 तक भारत के बारहवें प्रधान मंत्री थे और

इससे पहले 1994 से 1996 तक वें कर्नाटक के 14 वें मुख्यमंत्री थे।वर्तमान में एचडी देवेगौड़ा राज्यसभा में संसद सदस्य हैं। जो कर्नाटक के हसन निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। आपको बता दें कि वह जद (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।

राजनेता देवेगौड़ा के दामाद ने कहा

श्री जयदेव इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोवास्कुलर साइंसेज एंड रिसर्च के निदेशक सीएन मंजूनाथ, जो राजनेता देवेगौड़ा के दामाद हैं ने कहा कि वरिष्ठ नेता को कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं, जैसे नाक बंद, सिरदर्द और खांसी। मंजूनाथ ने कहा, ‘उन्हें बुखार नहीं है और उनके अन्य महत्वपूर्ण मानदंड सामान्य हैं।’

वहीं राजनेता देवेगौड़ा के बीमार होने की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दिग्गज राजनेता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘मैं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के कोरोना वायरस संक्रमण से जल्द स्वस्थ होने और हमेशा की तरह अपना काम जारी रखने की कामना करता हूं।’

Leave a Reply

error: Content is protected !!