Breaking

जहरीली शराब पीने से मृत लोगों के परिजनों से मिले सांसद चिराग पासवान

जहरीली शराब पीने से मृत लोगों के परिजनों से मिले सांसद चिराग पासवान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

चिराग ने कसा तंज‚ बिहार सम्भलता नही उतर प्रदेश में जहर फैलाने की तैयारी कर रहे है,

शराबबन्दी में अक्षम अधिकारी को बर्खास्त करने व पीड़ित परिवारों को नौकरी व मुआवजा की मांग किया

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार):

सारण जिले के अमनौर में जहरीली शराब पीने से लगभग 18 लोगो की मौत होने की सूचना पर सांसद सह लोजपा रामबिलास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान  शनिवार को अमनौर पहुँचे,जहाँ अमनौर हरनारायण डीह,नरसिंह भान पुर,परमानन्द छपरा तारा अमनौर  गांव में पहुँच जहरीली शराब से मृतक के परिजनों से मिले। उन्होंने पीड़ित परिजनों को ढाढस बढ़ाया और ,हर तरह से मदद का भरोसा दिया।

परिजनों ने उन्हें शराब पीने से मौत होने की बात कही। इस दौरान चिराग पश्वान ने बिहार सरकार पर शराबबन्दी को लेकर खूब बरसे,उन्होंने कहा कि बिशाक्त शराब पीकर हर दिन हर जिले में लोग मर रहे है,सरकार के अधिकारी शराब माफिया मिलकर गांव गांव में जहरीली शराब का धंधा किये हुए है, उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री बने हैं अपने राजमहल में बसने के लिए नहीं वहां रहने के लिए मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया है। निकलीए अपनी राजमहल से बाहर आइए इन से मिलिए पीड़ित परिवार वालों से पोछिए इनकी आंखों की आंसू अपने गृह जिले में जाना जरूरी नहीं समझते। नालंदा जिस तरह इनके गृह जिले में जिस तरह से वहां मौतें हुई है। छपरा में हुई है हम लोग मुजफ्फरपुर गोपालगंज वैशाली नालंदा गए।कहां-कहां नहीं हम लोग जा रहे हैं। एक ही घटना बार-बार हर एक जगह दोहराई जा रही है उसी तरीके से वही प्रशासन के द्वारा लीपापोती की जा रही है।

घटना  बाद में घटती है प्रशासन के लोग गलत बयान बाजी कर रहे हैं। यह साफ दर्शाता है घटना के ऊपर लीपापोती की जाती है। पोस्टमार्टम नहीं कराते हैं आप लोग आकर परिवार वालों को डराते हैं उन लोगों को प्रलोभन देते हैं नहीं बोलना है कि जलीली शराब से नहीं मरे हैं बोलना है कि ठंड से मरा है। मुआवजा नहीं मिलेगा किस तरह लीपापोती करने में लगे हैं। मुख्यमंत्री बोलते हैं कि हम समीक्षा करेंगे। आकर मिलिए आप सुनेंगे नहीं तो आपको पता कैसे चलेगा जिस मुख्यमंत्री का सोच यही होगी कि जो पिएगा वह मरेगा शर्म आनी चाहिए मुख्यमंत्री जी को आपको कानून बनाया लोगों को मरने के लिए की बेहतरी के लिए ।

कानून बनाया अगर कानून आप गृह मंत्री रहते हुए आपसे सुधरता संभलता नहीं है तो आप तुरंत मुख्यमंत्री से इस्तीफा दे देनी चाहिए। जिस मुख्यमंत्री से एक कानून नहीं संभलता है तो बिहार क्या संभालेगा। आज केवल शराबबंदी शराबबंदी करने के बाद भी मुख्यमंत्री से इस कानून को धरातल पर नहीं उतार पा रहे हैं। इसलिए हम लोग महामहिम राज्यपाल से आग्रह किया है कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। अब मुख्यमंत्री से नहीं संभल रहा है तो अब कितनी मौतें का इंतजार करेंगे दोबारा आग्रह करूंगा कि इसको गंभीरता से ले।

नालंदा गया था तो उस समय से आग्रह किया आज छपरा है तो महामहिम से आग्रह कर रहा हूं कि राष्ट्रपति शासन लागू हो। एक से एक हर दिन जिले में घटना हो रही है शासन एवं प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है ऐसे गिरोह को ऐसे घटना का अंजाम देना है एक भी गिरोह नहीं पकड़ा जा रहा है जहरीली शराब बनाने वालों लोगों ने अपनी जड़ों को इतना मजबूत बना लिया है एक भी लोगों की गिरफ्तारी नहीं होती ।

आप किस को पकड़ते हैं डॉक्टर इंजीनियर दुल्हन के कमरे में चले जाते हैं। आप कोई गिरोह को नहीं पकड़ा क्योंकि शासक प्रशासक का संरक्षण प्राप्त है हमें यहां के ग्रामीण बताया कि यह शराब बनाने की फैक्ट्री मिली है ऐसे तस्करों को गिरफ्तार क्यों नहीं होती है जब तक मुख्यमंत्री रहेंगे तब तक यह सिलसिला नहीं रुकेगा संरक्षण प्राप्त है मुख्यमंत्री का ऐसे गिरोह को।

उन्होंने कहा कि बिहार सम्भलता नही है उतर प्रदेश में जहर झिटने की तैयारी कर रहे है।
इधर चिराग के आने पर दर्जनों शराब धंधेवाज इनके इर्द गिर्द दिखे,की क्या होने वाला है ,लोगो मे चर्चा की विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़े

क्या नए समीकरणों की तरफ बिहार की राजनीति जा रही है?

डीसीएलआर ने की बीएलओ के साथ बैठक

Raghunathpur: रविन्द्र सिंह बन्द सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष

सरकारी स्कूल में लड़कों को भी दिया सैनेटरी पैड,क्यों?

इसुआपुर प्रखंड के गम्हरिया गांव में शतचंडी महायज्ञ लिए किया गया ध्वजारोहण

Leave a Reply

error: Content is protected !!