शराब बंदी एक विफल कानून है‚ सरकार शराब बंदी कानून खत्म करें तभी लोगो की जान बचेगी
शराब जज पत्रकार अधिकारी पीते है,गरीब असहाय दलितों को पुलिस पकड़ती है।
सरकार के पुलिस व शराब माफियाओं का साठ गांठ से बिहार में शराब का धंधा होती है।
सबसे ज्यादा बीजेपी के नेता शराब का धंधा करते है और पीते है।पप्पू यादव
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
एशिया में सबसे ज्यादा द्र्क्स स्मॉल गाजा कॉरेक्स बिहार के यूथ के हाथों थमा दिया गया है।पूरा नेता शराब पीता है,40%जज 90%पत्रकार,99%पदाधिकारी से कर्मचारी तक शराब पीते है।एक भी नही पकड़े गए है ।पीने वालों में 6 लाख 32 हजार गरीब दलित मिडिल क्लाश के लोग जेल में बंद है क्या यही शराब बंदी है।उक्त बातें जाप सुप्रीमो पूर्व सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को अमनौर मकेर में जहरीली शराब से मृत परिजनों से मिलने के बाद पत्रकार वार्ता में कही।
उन्होंने कहा कि शराब बनाता कौन है लाता कौन है,मिडिल कलश गरीब आदमी अपनी जीवन जीता है,कानून छः साल पहले लाए जब नीतीश लालू जी एक थे, बाद में बीजेपी एक हुए, उन्होंने एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के संजय जयशवाल हमेशा रोता है,वे इतना कायर कमजोर है कि कहते है थाना हमारी नही सुनती है।
उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा बीजेपी के नेता शराब बेचने पीने में पकड़ा रहे है।उन्होंने कहा कि आप लोग वार्ड मुखिया बिधायक को पैसा लेकर जात पात पर वोट करते है,सेवा पप्पू यादव करते है,प्रश्न हमसे किया जाता है,आप बदलिये लोगो को पहचानिये तभी बदलाव होगा।उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से 18 लोगो की मौत हो गई,स्थानीय जन प्रतिनिधि देखने तक नही आये,लेकिन हम आये है,सभी पीड़ित परिवार को नगद राशि व नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया।उन्होंने शराब बंदी कानून को विफल बताया।
कहा सरकार को शराब बंदी कानून खत्म कर देनी चाहिए ,अन्यथा लोग जहरीली शराब से मरते रहेंगे।इधर पप्पू यादव को देखने व सुनने के लिए लोगो की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी,इन्होंने सभी पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें सहयोग किया,ढाढस बाधा।इस मौके पर जाप नेता प्रेम रंजन सिंह,मनीष कुमार सिंह,समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सड़क दुर्घटना में एक दो युवक बुरी तरह हुए घायल,एक कि मौत दूसरा हुआ रेफर
क्या नए समीकरणों की तरफ बिहार की राजनीति जा रही है?
डीसीएलआर ने की बीएलओ के साथ बैठक
Raghunathpur: रविन्द्र सिंह बन्द सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष
सरकारी स्कूल में लड़कों को भी दिया सैनेटरी पैड,क्यों?
इसुआपुर प्रखंड के गम्हरिया गांव में शतचंडी महायज्ञ लिए किया गया ध्वजारोहण