Breaking

 दो कारो से पुलिस ने 1240 बोतल शराब के साथ चार तस्की गिरफ्तार

दो कारो से पुलिस ने 1240 बोतल शराब के साथ चार तस्की गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार ):


गोपालगंज जिले के महम्मदपुर पुलिस ने डुमरिया एन एच 27 पर वाहन चेकिंग के दौरान 1240 बोतल शराब साथ चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि पुलिस डुमरिया पुल के पास वाहन चेकिंग कर रही थी इसी दौरान हरियाणा की तरफ से आ रही दो हुंडा सिटी कारो को पुलिस ने तलाशी के लिए रोका तो उसमें सवार चालक भागने के प्रयास किया।पुलिस ने तत्काल दोनों चालको को हिरासत में लेकर कार की तलाशी ली तो एक कार में 940 पीस तो दूसरे में 300 पीस अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।शराब के साथ दोनों कारो से यूपी के देवरिया अखिलेश कुमार एवं ,सोनू कुमार और बिहार के सुपौल निवासी नीतीश कुमार और आशुतोष कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाई और चारो तस्करो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

बखरौर गांव से एक शराबी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार ):

सिधवलिया। सिधवलिया थाने की पुलिस ने बखरौर गांव से एक शराबी को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार शराबी का नाम ताज मोहम्मद है।जिसे पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब वह शराब की नशे में धुत होकर शोर शराबा कर रहा था।पुलिस उक्त आरोपी गिरफ्तार कर अल्कोहल जांच कराई जहा एल्कोहल की पुष्टि होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। श्री नारद मीडिया रिजवान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज बिहार

 

महम्मदपुर और सिधवलिया थाना परिषर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन

श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार ):

सिधवलिया । महम्मदपुर और सिधवलिया थाना परिषर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया।जिसमें जमीन विवाद से सम्बंधित छह मामले पहुचे।जिसमे चार महम्मदपुर और दो सिधवलिया में पहुचे।जिसमे पांच मामले का निष्पादन तत्काल किया गया और एक मामले की अगली सुनवाई की तारीख निर्धारित की गई।जनता दरबार मे सीओ अभिषेक कुमार थानाध्यक्ष राजेश गुप्ता ,धनन्जय कुमार मौजूद थे। श्री नारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज बिहार

यह भी पढ़े

दो दुकान सहित मछली फार्म में चोरी की घटना से दुकानदारों में नाराजगी

आंदर से दुकान बंद कर घर जा रहे टेलर मास्टर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

शराब बंदी एक विफल कानून है‚ सरकार शराब बंदी कानून खत्म करें तभी लोगो की जान बचेगी

आठवीं जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 में अव्वल छात्रों को किया गया सम्मानित

सुशासन 4.0 में निहित दृष्टिकोण क्या है?

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!