Breaking

पटना ज्वैलरी लूट :- पटना व जहानाबाद में ताबड़तोड़ छापेमारी, पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया

पटना ज्वैलरी लूट :- पटना व जहानाबाद में ताबड़तोड़ छापेमारी, पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्कः

पटना में सरेआम जेवरात दुकान पर हुई करोड़ों की लूट घटना में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं व्यवसाइयों ने आज विरोध में दुकानों को बंद रखा.

पटना के कदमकुआं थाने के बाकरगंज में सोने के जेवर की होलसेल दुकान एस एस ज्वेलर्स से 14 करोड़ की लूट मामले में पुलिस ने पटना व जहानाबाद के कई इलाकों में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को एक भी फरार अपराधी हाथ नहीं लगे, लेकिन उनके 13 करीबियों व परिजनों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इस घटना को अंजाम देने में शातिर अपराधी रवि पेशेंट का नाम सामने आ रहा है. सूत्रों के अनुसार, इसका खुलासा खुद पकड़े गये जहानाबाद के अपराधी साधु ने किया है.

विरोध में दुकानें बंद, डीएम से मिले व्यवसायी
साधु को फिलहाल पुलिस ने जेल नहीं भेजा है और उसकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, स्वर्ण व्यवसायियों ने कलेक्ट्रेट सभागार डीएम डाॅ़ चंद्रशेखर सिंह के साथ बैठक की. बैठक में व्यापारियों के सुरक्षा और पुलिस की कार्रवाई के संबंध में व्यपारियों ने अपनी राय रखी. जवाब ने डीएम ने उनकी सभी वाजिब मांग पूरा करने और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. दूसरी तरफ लूट के विरोध में शनिवार को जिले भर की ज्वेलरी दुकानें बंद रही. व्यापारियों ने बाकरगंज, अशोक राजपथ, सब्जी बाग सोनार गली, पटना सिटी, बोरिंग रोड सहित कई जगहों ज्वेलरी की दुकानें नहीं खोलीं.

लगाया गया पुलिस की नौ टीम को
इस घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. अपराधियों की संख्या पांच से छह थी. उन सभी के नाम व पता की जानकारी पटना पुलिस को हो चुकी है और उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. अपराधियों को पकड़ने के लिए नौ टीम अलग-अलग इलाकों में लोकल पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर रही है.

अपराधियों के आतंक से परेशान व्यवसायी पटना की सड़क पर उतरे, DM-SSP से बातचीत जारी
लगातार छापेमारी जारी
सूत्रों का कहना है कि पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात से लेकर शनिवार तक पटना जिले के गौरीचक, रामकृष्णा नगर, पुनपुन, मसौढ़ी आदि इलाकों में छापेमारी की. इसके अलावे एक टीम वैशाली इलाके में भी छापेमारी कर रही है. सूत्रों का कहना है कि एक अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद अपने हिस्से का माल लेकर वैशाली की ओर निकला है.

108 सीसीटीवी कैमरों को पुलिस टीम ने खंगाला
सूत्रों के अनुसार, पुलिस टीम ने बाकरगंज से लेकर एक्जीविशन रोड, गांधी मैदान, फ्रेजर रोड, पटना-दानापुर रोड, ओल्ड बाइपास, कदमकुआं, न्यू बाइपास आदि इलाकों में लगे 108 सरकारी व निजी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के वीडियो फुटेज को खंगाल दिया. जिसमें अपराधियों की तस्वीर बाकरगंज और दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में ही आ गयी है. उनके संबंध में पूरी जानकारी मिल चुकी है और किन रास्तों से भागे, इस संबंध में सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज का अध्ययन किया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि उक्त अपराधी गांधी मैदान से एक्जीविशन रोड के फ्लाईओवर से होते हुए ओल्ड बाइपास की ओर निकल गये हैं.

यह भी पढ़े

सरकार लॉकडाउन करती है तो उसे वेतन देना चाहिए,क्यों?

स्वतंत्रता संघर्ष के महान कर्मयोद्धा थे सुभाषचन्द्र बोस.

 दो कारो से पुलिस ने 1240 बोतल शराब के साथ चार तस्की गिरफ्तार

मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा का स्थापना दिवस.

भगवानपुर हाट की खबरें ः  प्रखंड जल व स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

Leave a Reply

error: Content is protected !!