Breaking

भारी अनियमितता के बिरुद्ध एसडीओ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर एमओ ने डीलर के बिरुद्ध कराई प्राथमिकी दर्ज,डीलरों में हड़कम्प 

भारी अनियमितता के बिरुद्ध एसडीओ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर एमओ ने डीलर के बिरुद्ध कराई प्राथमिकी दर्ज,डीलरों में हड़कम्प

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

 

ग्रामीणों के शिकायत पर अधिकारियों ने डीलर के बिरुद्ध किया करवाई।अमनौर के मनोरपुर पंचायत के  डीलर मदन राम द्वारा भारी मात्रा में सरकारी खाद्यान्न का कालाबाजारी किया गया था,जिसके बिरुद्ध एमओ ने थाना में लिखित शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

बीते दिन उपभोकताओ के शिकायत पर अधिकारियों द्वारा किये गये जांच में कई अनियमितता सामने आई थी।जहा मढौरा एसडीओ द्वारा सौपे गए जांच

प्रतिवेदन के आधार पर एमओ को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था।इनके निदेश पर एमओ ने मनोरपुर झखरी पंचायत के लखना गांव के डीलर मदन राम के बिरुद्  बितरण का 150 क्वीन्टल आनाज गायब कर दिये जाने अनियमितता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही गई है। ।  बताया जाता है कि डीलर रासन किरासन वितरण में काफी धांधली कर रहे थे । सैकड़ों उपभोक्ताओ की शिकायत पर बीडीओ व एमओ ने आरोपी डीलर के दुकान पर पहुंच जांच किया था ।जहां जांच में डीलर द्वारा 151 क्वीन्टल खाद्यान्न गायब  मिला। साथ ही उपभोक्ताओं को खाद्यान्न से वंचित करने की भी शिकायत  सही पाया गया था ।।

यह भी पढ़े

कौन है नेहा सिंह राठौर जिसके गाने से यूपी बीजेपी में मचा है भूचाल ?

नेता जी सुभाष चंद्र बोस जुड़ा है रोचक किस्सा.

? 23 जनवरी ? कुष्ठ निवारण अभियान दिवस  पर विशेष

Leave a Reply

error: Content is protected !!