विशेष अभियान चलाकर दो दिनों में अधिक से अधिक किशोरों के टीकाकरण का हो रहा प्रयास
माइकिंग के जरिये किशोरों को टीकाकरण के लिये किया जा रहा जागरूक:
अभियान को स्वास्थ्य, शिक्षा सहित संबंधित अन्य विभागों का मिल रहा सहयोग
श्रीनारद मीडिया‚ कटिहार, (बिहार)
फरवरी माह में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शुरू होने वाली है। जिले में किशोरों की बड़ी आबादी परीक्षा में भाग लेंगे। महामारी के खतरों को देखते हुए जिला प्रशासन परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की सेहत संबंधी चिंताओं को लेकर गंभीर है।
परीक्षा से पूर्व शतप्रतिशत छात्रों के टीकाकरण को लेकर प्रशासनिक प्रयास तेज हो चुका है। जिलाधिकारी उदयन मिश्रा के निर्देश पर जिले में दो दिवसीय विशेष अभियान संचालित कर अधिक से अधिक छात्रों के टीकाकरण का प्रयास किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने पूरे जिले में विशेष जागरूकता अभियान संचालित करते हुए 15 से 18 साल के तमाम युवाओं का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया है। अभियान की सफलता में स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, जीविका सहित संबंधित अन्य विभागों को अभियान की सफलता में समुचित सहयोग देने का निर्देश दिया है।
अधिक से अधिक किशोरों के टीकाकरण का प्रयास:
अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डीएन पांडेय ने बताया जिलाधिकारी के निर्देश पर दो दिनों के अंदर 15 वर्ष से अधिक उम्र के अधिक से अधिक किशोर-किशोरियों के टीकाकरण का प्रयास किया जा रहा है। ताकि, परीक्षा के पूर्व सभी को संक्रमण के खतरों से संरक्षित किया जा सके। इसके लिये सभी स्कूलों के प्राचार्यों व संचालकों से अब तक टीका नहीं ले पाने वाले छात्रों की सूची प्राप्त कर वंचितों के टीकाकरण का प्रयास किया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत उन्हें टीकाकृत करने का प्रयास किया जा रहा है।
अनामांकित बच्चों को चिह्नित कर किया जा रहा टीकाकृत:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ डीएन झा ने बताया कि विद्यालय के आसपास अनामांकित बच्चों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। टोला सेवक, तालिमी मरकज, की मदद से जो भी आउटरीच के बच्चे का नामांकन नहीं है, को चिह्नित कर टीकाकरण किया जा रहा है।
जिले में 2.44 किशोरों के टीकाकरण का है लक्ष्य:
डीपीएम स्वास्थ्य डॉ किसलय कुमार ने बताया कि जिले में 15 से 18 साल के कुल 2.44 लाख किशोरों का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें लगभग 70 हजार छात्रों का टीकाकरण हो चुका है। अभियान के क्रम में अधिक से अधिक छात्रों के टीकाकरण का प्रयास हो रहा है। इसे लेकर क्षेत्र में विशेष जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। इतना ही स्वास्थ्य अधिकारी लोगों से संपर्क कर टीकाकरण के प्रति जागरूक कर रहे हैं। चिह्नित इलाकों में सत्र का संचालन किया जा रहा है। ताकि छात्रों को टीकाकरण में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़े
नेताजी का वो ऐतिहासिक भाषण, जिसमें गांधी जी के सम्मान में कही थीं.
कौन है नेहा सिंह राठौर जिसके गाने से यूपी बीजेपी में मचा है भूचाल ?