युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा ऊनी कपड़े का वितरण
श्रीनारद मीडिया‚ छपरा (बिहार):
युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा छपरा के जन जन के सहयोग से प्राप्त कम्बल बढ़ती ठंड को देखते हुवे लगातार 4 सफ्ताह से शहर के विभिन जगहों पर जरूरतमंद लोगो के बीच वितरण किया जा रहा है।
संस्थापक ई०विजय राज ने सारण अधीक्षक संतोष कुमार सर को धन्यवाद कहा जो इस नेक कार्य मे भागीदार बने।छपरा जंक्शन पर कार्यरत रेलवे सफाई कर्मियों के बीच कम्बल और शॉल का वितरण सदस्यो द्वारा किया गया।
सुवर्णा ने हर साल की तरह इस साल सभी महिलाओं के बीच ऊनी वस्त्र वितरण करने मे अहम भूमिका निभाई।
सदस्य बवाली,निशांत, विवेक,पिंटू, प्रतीक, प्रिंस, कृष्णा,अमित कुमार रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन से उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
रंगों से है प्यार तो पेंट टेक्नोलॉजिस्ट बनकर संवारे अपना कॅरियर.
पुलिस ने दो गांवों में छापेमारी कर ग्यारह लीटर महुआ शराब बरामद किया
गुलाम भारत का आजाद फौजी–प्रो. संजय द्विवेदी.
संरक्षण के अभाव में नगदी फसल खैनी का खेती समाप्ति के कगार पर