सीवान के बेटियों ने केक काटकर मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
राष्ट्रीय बालिका दिवसके अवसर पर सीवान जिले के मैरवा प्रखंड के मुड़ीयारि पंचायत के लक्ष्मीपुर गाँव में पूर्व बी डी सी प्रत्यासी सलमा खातून के नेतृत्व में बालिकाओं ने केक काटकर बालिका दिवस मनाया ।
इस मौके पर कोविड प्रोटोकाल के तहत बहुत हीं कम बालिकाएं उपस्थित की गई थी ।सलमा ने बताया की प्रत्येक वर्ष बालिकाओं के अधिकारों,कर्तव्यों एवं समानता को जन जन में बताने एवं बालिकाओं को उत्साहित करने के उद्देश्य से 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है ।
उन्होंने बताया कि उपस्थित सभी बालिकाओं ने संकल्प लिया की हम अपने कर्तव्यों एवं अधिकारों के प्रति जागरूक रहेंगे और समाज के बहनों को भी जागरुक करने हेतू प्रयास करते रहेंगे ।
सलमा ने कहा कि आज दुनिया के सभी क्षेत्रों में बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है,चाहें अंतरिक्ष हो देश की सुरक्षा का मामला हो या राजनिती के क्षेत्र में हो ।इस मौके पर गुल्ली कुमारी,सिन्धु कुमारी,खुशबू कुमारी,निकी कुमारी,ममता कुमारी एवं सिमरन परवीन उपस्थित रहीं ।