सड़क हादसे में घायल दूसरे युवक की इलाज के दौरान मौत

सड़क हादसे में घायल दूसरे युवक की इलाज के दौरान मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

* मृतक के भाई ने पिकअप चालक पर दर्ज कराई प्राथमिकी

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)

 

सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-मीरगंज मुख्यमार्ग के छक्का टोला ईदगाह के पास रविवार की शाम सड़क हादसे में घायल दूसरा युवक की मौत इलाज के क्रम में गोरखपुर में हो गई। जबकि बाइक चालक और गोपलगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के बथुआ गांव के परशुराम मांझी का पुत्र और इंटर के परीक्षार्थी संजीत कुमार की मौत इलाज के लिए ले जाने में मौत हो गयी थी।

 

दूसरा मृतक गोपालगंज जिला के मांझागढ़ थाना क्षेत्र बथुआ निवासी दूधा साह के पुत्र मिथलेश कुमार 18 वर्ष है जो इस वर्ष इंटर का परीक्षा देने वाला था।

 

इस घटना में मौत को लेकर गोपालगंज जिला के मांझागढ़ थाना के बथुआ निवासी मृतक संजीत कुमार के चचेरा भाई राजाराम मांझी का पुत्र प्रदीप कुमार ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात पिकअप के चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।

 

विदित है कि तीनों युवक इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले थे। जिसमें तीनो युवक एक बाइक पर सवार होकर मीरगंज के हथुआ से सेंटर देखकर और रहने के लिए डेरा खोजकर घर वापस लौट रहे थे।

गोपलगंज जिले के मीरगंज से घर लौटने के क्रम में किसी अज्ञात पिकअप ने पीछे से धक्का मार दिया। जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गयी थी। नतीजतन तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

माधोपुर के पूर्व उपमुखिया और जिला पार्षद कहकशां फिरदौस के पति सेराज अहमद सोनू ने ग्रामीणों की मदद से तीनों छात्रों को सीएचसी,बड़हरिया में भर्ती कराया था। जिसमें एक युवक संजीत कुमार की  मौत रविवार की हो गई थी।

 

इनमें दो युवकों में से एक घायल मिथिलेश कुमार को सीएचसी, बड़हरिया के डॉक्टरों ने सदर अस्पताल, सीवान रेफर कर दिया। लेकिन सीवान के डॉक्टरों ने मिथिलेश को नाजुक हालत में गोरखपुर रेफर कर दिया था। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी।

 

वहीं गोपलगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के बथुआ गांव के रामनरेश यादव के पुत्र और तीसरे घायल युवक विपुल कुमार का इलाज बड़हरिया के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है,जहां उसका इलाज चल रहा  था। एक कि हालत चिंताजनक  देखते हुए मिथलेश कुमार को चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया था जिसका मौत इलाज के क्रम में देर र घटना के दिन हीबाइक पर तीन सवारों ने बिजली के पोल में टकरा जाने से तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

गंभीर रुप से घायल तीन युवकों को स्थानीय ग्रामीणों ने टेम्पो से  पीएचसी,बड़हरिया में इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही एक युवक संजीत कुमार की मौत हो गई। मृतक संजीत कुमार व  मिथिलेश कुमार गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के बथुआ के निवासी बताये हैं।  वहीं एक घायल युवक मिथिलेश कुमार 18 वर्ष को  इलाज के बाद डॉक्टरों ने  सदर अस्पताल,सीवान रेफर कर दिया,जहां 18 वर्षीय विपुल कुमार का इलाज कराया जा रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!