Breaking

महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा, पुल से गिरी कार, विधायक के बेटे समेत सात मेडिकल स्टूडेंट्स की मौत.

महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा, पुल से गिरी कार, विधायक के बेटे समेत सात मेडिकल स्टूडेंट्स की मौत.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मृतकों में सीवान के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष का पुत्र भी शामिल.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

  • महाराष्ट्र के वर्धा में दर्दनाक सड़क हादसा
  • सात मेडिकल स्टूडेंट्स की दर्दनाक मौत
  • कार के 40 फुट गहरी खाई में गिरने की वजह से यह हादसा हुआ है
  • बीती रात तकरीबन 11:30 बजे यह हादसा हुआ है
महाराष्ट्र में मंगलवार की सुबह एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। एक पुल से कार के गिरने की वजह से 7 मेडिकल छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक सभी लोग दवेली से महाराष्ट्र के वर्धा जिले में जा रहे थे। इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दुख जताया है और मृतकों के निकटतम परिजन को दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। घायलों को 50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा।

वर्धा के एसपी प्रशांत होल्कर (SP Prashant Holkar) ने बताया कि इस भीषण हादसे में 7 मेडिकल छात्रों की मौत हो गई है। हादसे में बीजेपी विधायक आविष्कार रहंगदले (Avishkaar Rahangdale) के बेटे की भी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि सेलसुरा के पास रात करीब साढ़े 11 बजे कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई।

मरने वाले छात्रों के नाम नीरज चौहान, आविष्कार रहंगदले (Avishkaar Rahangdale), नितेश सिंह, विवेक नंदन, प्रत्यूष सिंह, शुभम जैसवाल और पवन शक्ति है। आविष्कार रहंगदले बीजेपी विधायक विजय रहंगदले(Vijay Rahangdale) के बेटे थे। यह दर्दनाक हादसा बीती रात 11:30 बजे के आसपास हुआ है। जब मेडिकल स्टूडेंट की कार अचानक सड़क से 40 फुट गहरी खाई में गिर गई।

बताया जा रहा है कि छात्रों की कार की रफ्तार तेज थी और ड्राइवर के नियंत्रण खोने की वजह से सेलसुरा गांव के पास यह हादसा हुआ। गांव के पास नदी के पुल से कार अचानक नीचे गिर गई। जिसकी वजह से छात्रों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हुई है। सभी मृतक छात्र वर्धा जिले के सांगवी मेघे मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं।

Wardha Accident

वर्धा में भीषण सड़क दुर्घटना में 7 मेडिकल छात्रों की मौत

सभी छात्र सावंगी मेडिकल कॉलेज के थे

वहीं, वर्धा जिले के SP प्रशांत होल्कर ने कहा कि मृतक जिस कार से यात्रा कर रहे थे वह वर्धा जाते समय पुल से गिर गई. वहीं एक अधिकारी ने बताया कि वे सावंगी मेडिकल कॉलेज के छात्र थे और जाइलो कार चला रहे थे. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. वहीं, ये हादसा इतना भयानक था. जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल तोड़ते हुए नदी में जा गिरा. इस हादसे में मारे गए सभी छात्र 25 से 35 साल के बीच के बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. वहीं मृतकों, में नीरज चव्हाण, अविष्कार रहांगदाले, नितेश सिंह, विवेक नंदन, प्रत्यूष सिंह, शुभम जयसवाल और पवन शक्ति शामिल हैं.

Leave a Reply

error: Content is protected !!