भगवानपुर हाट की खबरें ः राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिलाई गई शपथ
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार)
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मंगलवार को बीडीओ डॉ. कुंदन की अध्यक्षता में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अधिकारियों एवं कर्मियों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर बीडीओ ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले युवकों को मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए प्रेरित करें तथा राष्ट्र को सबलता प्रदान करने के लिए चुनाव में निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार, हेल्थ मैनेजर अनुप कुमार ठाकुर, प्रखंड कोऑर्डिनेटर खुर्शीद आलम, बीआरपी राजीव कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार शुक्ल, मोहर्रम मियां, विश्राम यादव, प्राणनाथ उपाध्याय, मो. मिनहाज, मो. जफर आदि उपस्थित थे।
विद्युत कार्यपालक अभियंता ने किया उपभोक्ताओं के मीटर का निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार)
विद्युत कार्यपालक अभियंता महाराजगंज शिवम कुमार ने मंगलवार को प्रशाखा लकड़ी नवीगंज , भगवानपुर हाट एवं बसंतपुर प्रशाखा के अंतर्गत वैसे उपभोक्ताओं का निरीक्षण किया गया जिनके द्वारा विगत छ माह से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है । निरीक्षण जे दौरान 0 से 10 यूनिट उपभोग करने वाले उपभोक्ता तथा खराब मीटर का भी स्थल निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जो उपभोक्ता बकाया रखे हुए थे उनहे बकाया राशि भुगतान करने का प्रेरित करते हुए कहा कि बिल देने से बिजली विभाग की काम करने में सहूलियत होती है । बिल नहीं देने वाले और बिजली जलाने वाले के विरूद्ध कार्रवाई चल रही है । इस क्रम के प्रशाखा बसंतपुर में आज 28 विद्युत विच्छेदन एवं प्रशाखा लकड़ी नवीगंज , भगवानपुर हाट में 32उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन भी किया गया। इस अवसर पर जे ई नदीम हसन , बसंतपुर
जे ई नीरज कुमार आदि उपस्थित थे । निरीक्षण के दौरान बगाही , बंसोहि , कोडर , रामपुर , खोरीपाकड़ आदि गांवो गए ।
मारपीट के आरोप में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार)
थाना क्षेत्र के भेड़वनियां गांव के सुरेन्द्र प्रसाद के आवेदन पर उन्हीं के गांव के सोनू कुमार, सुजीत यादव तथा निशांत यादव पर गोभी का फसल बर्बाद करने तथा मना करने पर मारपीट कर घायल करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सुरेन्द्र प्रसाद के आवेदन प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़े
क्या पांच राज्यों के चुनाव से सत्ता के समीकरण में बदलाव होगा?
राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने में सीवान की मेधा की रही थी विशेष भूमिका
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों मिलना चाहिये?
नाराज छात्रों का बवाल,रेलवे संपत्ति को फूंका, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.