मशरक की खबरें ः गलत नियत से घर में घुसने से रोकने के विवाद में जमकर मारपीट,तीन घायल
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के सिउरी गांव में सोमवार की रात्रि में गलत नियत से घर में घुसने का विरोध करने पर जमकर मारपीट की घटना सामने आई है जिसमें तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। घायलों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में इलाज कराया गया जहां चिकित्सक ने दो की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। वही सुशीला देवी पति दीपन महंतों ने थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है महिला के द्वारा दिए आवेदन में बताया कि सोमवार की मध्य रात्रि में वह अपने पतोहू सुनीता देवी के साथ सोयी थी कि पड़ोसी के ही मुन्ना महंतों देवर के घर में गलत नियत से घुसे थें खटपट की आवाज सुनकर जब सभी जंगे और विरोध किया तों मुन्ना महंतों,विनय महंतों समेत आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिए। वही घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट कर अभद्र व्यवहार किया गया। मामलेे में मिले आवेदन पत्र पर थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
जमीनी विवाद में मारपीट में बचाने गये दो शख्स समेत चार घायल , थाना पुलिस को दिया आवेदन
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया पंचायत के सुंदर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पड़ोसी में जमकर हुएं मारपीट में बचाने गये दो शख्स और दो मारपीट करने वाले गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराएं गये। बचाने गये घायल की पहचान भरत मांझी और नीरू देवी के रूप में हुई वही मारपीट में घायल गोबरधन मांझी और अमालवती देवी भी इलाज के लिए भर्ती कराई गई। घायल भरत मांझी ने मशरक थाना में लिखित शिकायत के रूप में मारपीट कर घायल करने वाले 7 लोगों पर शिकायत दर्ज कराया है। आवेदन में कहा गया है कि गोबरधन मांझी और विरेन्द्र मांझी के बीच जमीनी विवाद में जमकर मारपीट में बचाने जानें के दौरान घायल हो गए। मामलेे में दोनों पक्षों में जमीनी विवाद चल रहा है। आवेदन कर्ता के द्वारा इस संदर्भ में सुंदर गांव निवासी चंदन मांझी, सुरेंद्र मांझी, सत्यनारायण मांझी, सहित 7 लोगों पर लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है। थाना पुलिस दोनों पक्षों के द्वारा दिए आवेदन पर जांच पड़ताल कर रही है।
मशरक के राजापट्टी स्टेशन पर आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में गड़बड़ी एवं आर्मी बहाली को लेकर छात्रों ने रेल ट्रैक एवं सड़क पर उतरे।
हंगामे से आवागमन बाधित ; प्रशासन हलकान।
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट सामने आने के बाद रिजल्ट में भारी अनियमितता से नाराज सैकड़ो अभ्यर्थी छात्र विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर उतरे । मंगलवार के सुबह आंदोलनकारी छात्रों का हुजूम छपरा – थावे रेलखंड पर मशरक थाना क्षेत्र के राजापट्टी स्टेशन पर सवारी गाड़ियों का आवागमन बाधित कर दिया। रेलवे ट्रैक पर बैठकर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारा लगाते हुए नए सिरे से परीक्षा परिणाम घोषित करने , आर्मी की बहाली शीघ्र करने की मांग कर रहे थे। इस दौरान मशरक- महम्मदपुर एसएच 90 को रेलवे ढाला के पास अवरुद्ध कर दिया । प्रदर्शनकारी छात्र सुबह 10 बजे से दोपहर बाद तक रेलवे ट्रैक एवं मुख्य सड़क पर जमे रहे । आरपीएफ इंसेक्टर अमित रंजन एवं मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस बल प्रदर्शनकारियों को समझाने में लगे रहे । लेकिन छात्र अपनी मांगों पर वरीय अधिकारियों का सकारात्मक आश्वासन की मांग लेकर डटे रहे। कचहरी मशरक थावे पैसेंजर दिघवादुबौली स्टेशन पर फंसी रही। इस ट्रेन को छपरा कचहरी जाना था जो घंटो बाद रवाना हुई। वही मुख्य सड़क पर वाहनों की लंबी कतार से पैदल चलना भी मुश्किल हो गई । रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि छात्रों के ट्रैक पर बैठने की वजह से सुरक्षा के नजरिये से पैसेंजर ट्रेन को दिघवा दुबौली स्टेशन पर रोका गया था। पटरी पर आंदोलन खत्म होने पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया। बता दें कि आरआरबी द्वारा एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अब तक 15 क्षेत्रों के लिए रिजल्ट जारी किए गए हैं। इसके बाद छात्रों में रिजल्ट को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। आरआरबी ने 13 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी, जिसके रिजल्ट में बोर्ड द्वारा कई पदों के लिए एक ही उम्मीदवार का चयन कर लिया गया है। ऐसी परिस्थिति में एक उम्मीदवार की वजह से दो से तीन छात्र रेस से बाहर हो गए एवं सेलेक्शन से वंचित रह गए। ऐसे में सेलेक्शन से बाहर हुए परीक्षार्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक इसमें सुधार नहीं होता है, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारी छात्रो का नेतृत्व मोनू कुमार गुप्ता, रंजय कुमार ,अमित कुमार, दीपक कुमार , जितेश गुप्ता , बिटू कुमार यादव सहित अन्य थे । जिन्होंने अपनी मांग से सम्बंधित आवेदन स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री, रेलमंत्री, रेलवे जीएम सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों को दिया।
यह भी पढ़े
भारत बना दुनिया में ककड़ी और खीरे का सबसे बड़ा निर्यातक
संघीय भारत के समक्ष चुनौतियाँ क्या है?
आतंकवाद के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 2022.
भगवानपुर हाट की खबरें ः राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिलाई गई शपथ