बडहरिया में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलायी गयी शपथ

बडहरिया में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलायी गयी शपथ
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

आयोग के दिशा-निर्देश पर मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर तमाम सरकारी संस्थाओं में राष्ट्रीय मतदाता मनाया गया। जहां निर्वाचन को समावेशी सुगम और सहभागी बनाने हेतु प्रखंड क्षेत्र स्थित सभी मतदान केंद्रों के साथ ही बीडीओ प्रणव कुमार गिरि और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात की अगुवाई में सरकारी कर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को अपने-अपने कार्यालय में मतदान को लेकर जागरूक किया गया। इस मौके पर लोकतंत्र की मजबूती को लेकर ईमानदारीपूर्वक निष्ठावान होकर अपने-अपने मत का प्रयोग करने का संकल्प दुहराया गया।

इस मौके पर प्रखंड के सभी बीएलओ ने अपने-अपने बूथो में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। वहीं प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ प्रणव कुमार गिरि की अगुवाई में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जहां सभी प्रखंडकर्मियों और अंचलकर्मियों ने ईमानदारी पूर्वक व निष्ठावान होकर मतदान करने और कराने की शपथ ली। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी श्री गिरि ने मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर सरकारी कर्मियों को उनका कर्तव्य बोध कराया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की खूब मतदान कर मनचाहा प्रतिनिधि चुनने और मनचाही

सरकारी चुनने में ही है,जो निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने से संभव है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जरिये निर्वाचन को समावेशी, सुगम एवं सहभागिता पूर्ण बनाना है। मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करना है। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार ने भी उपस्थित मतदाताओं व स्वास्थ्य कर्मियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध में कई महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराते हुए आने वाले समय में निष्ठा पूर्वक अपने मतों का सदुपयोग करने के लिए उत्प्रेरित किया।

 

मौके पर ही महेशबथना पंचायत के झींगाकाटा गांव के सजग दिव्यांग मतदाता मु. अफसार आलम पिता जमीलोद्दीन को ट्राई साईकिल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रखंड कार्यालय में बीपीआरओ सूरज कुमार, प्रधान लिपिक अनिल सिंह,भरत प्रसाद सिंह,नाजिर सुनील कुमार सहित सभी कर्मी मौजूद थे।वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ मुकेश श्रीवास्तव, डॉ सचिदानंद कुमार, डॉ सौरभ श्रीवास्तव, एकाउंटेंट सुभाषचंद्र महतो,अरशद अहमद,दिलीप कुमार सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

 

यह भी पढ़े

सरकार ने किया पद्म पुरस्कारों का ऐलान, CDS जनरल बिपिन रावत और कल्याण सिंह को मरणोपरांत पद्म विभूषण.

सीवान निवासी व इंदौर के पहले पुलिस कमिश्नर को राष्ट्रपति पुलिस पदक.जिले में जश्न का माहौल

बिजली बिल के बकायेदारों का कनेक्शन कटा

मशरक की खबरें ः  गलत नियत से घर में घुसने से रोकने के विवाद में जमकर मारपीट,तीन घायल

Leave a Reply

error: Content is protected !!