डी वी एम पव्लिक स्कूल में हर्षोलास से मनाया गया 73वाँ गणतंत्र दिवस

डी वी एम पव्लिक स्कूल में हर्षोलास से मनाया गया 73वाँ गणतंत्र दिवस

श्रीनारद मीडिया,रोहित मिश्रा,स्टेट डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सिवान जिला मुख्यालय के कांधवारा स्थित डी वी एम पब्लिक स्कूल में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 73 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर डी वी एम पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री चंद्रशेखर सिंह ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दिया। साथ ही राष्ट्रीय गान होने के साथ-साथ बच्चो ने एक से बढ़कर एक राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद होने के वावजूद भी स्कूल के सभी बच्चे ऑनलाइन माध्यम से स्कूल में आयोजित इस समारोह में सामिल हुए।

डी वी एम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ. अभिषेक शुक्ला ने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डालते हुए हुए कहा की हमारा देश 15 अगस्त, 1947 को आजाद हुआ था। लेकिन, हमारे देश का संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ था। इसमें भारत को गणतांत्रिक व्यवस्था वाला देश बनाने की राह तैयार की गई। लिहाजा, हर साल 26 जनवरी को भारत के गणतांत्रिक राष्ट्र बनने के उपलक्ष्य में इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।

स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री चंद्रशेखर सिंह ने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सिवान की धरती हमेशा उर्वरा धरती के रूप में अपनी मिशाल पेश करते रही है। यह धरती देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद , कौमी एकता के प्रतीक मौलाना मजहरूल हक की धरती है। यहां हमेशा किसी न किसी वीर पुरुष का अवतार होते रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की त्रासदी के कारण बच्चो के शिक्षा पर असर पड़ा है। पर मेरे शिक्षक स्कूल खुलते ही बच्चो के सभी परेशानियों को दूर कर देंगे इसका मुझे पूरा विश्वास है।

उन्होंने अपने शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा की लगातार तीन तीन त्रासदी को झेलने के बाद भी मेरे स्कूल के शिक्षकों ने हिम्मत नहीं हारा। साथ ही साथ उन्होंने अभिभावक बंधुओ को भी धन्यवाद दिया जिनके लगातार प्रयास से स्कूल हर साल नई नई ऊंचाइयों को छूने में कामयाब हो रहा है।

मंच का कुशल संचालन स्कूल के सामाजिक विज्ञान के शिक्षक अभिषेक सिंह ने किया।
इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!