भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं भगवान महाकाल
कविता में मासिक पूजा अर्चना आयोजित
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के मैरवा प्रखंड क्षेत्र के कविता गांव स्थित काल भैरव के मंदिर में माघ कृष्णपक्ष अष्टमी को मासिक पूजा अर्चना का आयोजन किया गयाǃ वैदिक मंत्रोचारण के साथ महाकाल के उपासक पं० नित्यानंद पांडेय ने पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ संपन्न कियाǃ
इस मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि कालों के काल भगवान महाकल अपने भक्तों के दुख‚ शोक‚ संताप को नाश करते हैं तथा उनकी सारी
मनोकामनाएं पूर्ण करते हैंǃ उन्होंने कहा कि कालभैरव देवाधिदेव का रौद्र रूप हैǃ उन्होंने कहा कि महाकाल की पूजा अर्चना करते वालें भक्तों की
जारी परेशानियां तो दूर होती ही है उनके अंदर अध्यात्मिक विकास भी होता हैǃ इस मौके दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थेǃ
यह भी पढ़े
2050 में भारत का गणतंत्र कैसा होगा?
गणतंत्र दिवस पर धूमधाम से हुआ झंडातोलन
एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर चोरी का चोरों ने किया असफल प्रयास
भगवानपुर हाट की खबरें ः भूमि विवाद में हुई मारपीट में सात लोग घायल , तीन रेफर
महिला का अजीबोगरीब दावा- पीरियड के वक्त उसका खून पीने से स्वास्थ्य में होता है सुधार.