मणिपुर में तैनात सीआरपीएफ इंस्पेक्टर देवनाथ राय का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते घर में मचा कोहराम
# इंस्पेक्टर अपने 6 पुत्री एवं 4 पुत्र से भरा परिवार छोड़ गये
#नम आंखों से परिजनों ने सेमरिया घाट पर अंतिम संस्कार सीआरपीएफ अधिकारियों की सलामी के बाद किया गया
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के रामपुर नूरनगर निवासी व मणिपुर मे तैनात सीआरपीएफ इंस्पेक्टर देवनाथ राय की मौत अचानक ड्यूटी के दौरान हो गई। मृत्यु के बाद उनका शव उनके पैतृक गांव रामपुर नूरनगर पहुंचते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। मृतक देवनाथ राय बहुत ही मिलनसार व व्यतित्व के धनी व्यक्ति थे।
परिवार में पत्नी उमरावती देवी सहित 6 पुत्री और 4 पुत्र से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।उनका एक पुत्र राजकुमार राय भारतीय सेना में भी कार्यरत हैं। देवनाथ राय मणिपुर के 138 बटालियन में तैनात थे। ड्युटी के दौरान ही उनकी अचानक मौत हो गई।
मणिपुर से सैनिक सम्मान के साथ पार्थिव शरीर रामपुर नूरनगर सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर दया राम गुजर , हवलदार विकास राव, विनोद कुमार, मंटू कुमार,मनू कुमार, जितेंद्र भारती शव को साथ लेकर आए।
मृत जवान का सेमरिया घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों में भाकपा नेता नागेन्द्र राय, पप्पू कुशवाहा,पूर्व मुखिया राजेश राय, मुखिया नागेन्द्र मांझी, सरपंच संजय राम, उपमुखिया हरिकिशोर राय,सुमन राय सहित सैकड़ो उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
अधिवक्ताओं को जिला विधिज्ञ संघ देगा एक लाख रुपये की सहायता राशि
बरौली में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं भगवान महाकाल
भारत का गणतंत्र कई देशों के लिए एक आदर्श हो सकता है,कैसे?