Breaking

शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी की ओर से महोगनी पौधा का हुआ रोपण.

शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी की ओर से महोगनी पौधा का हुआ रोपण.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी के तरफ से सीवान रेलवे स्टेशन परिसर में महोगनी का पौधा रोपण किया |
सीवान जं: के स्टेशन अधीक्षक  द्वारा पौधा रोपण किया गया.इस मौके पर कंपनी के आधिकारी सुनील कुमार शुक्ल ,आफताब आलम, और विवेक द्विवेदी शीतेश कुमार मौजूद रहें.

ज्ञात हो की शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी कंपनी का हेडक्वॉर्टर आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में है। जबकि बिहार में इस कंपनी के चार कॉरपोरेट ऑफिस हैं। पटना,भागलपुर.मुजफ्फरपुर और छपरा में कंपनी के ब्रांच ऑफिस हैं। कंपनी का प्रोडक्ट खेती के लिए  है।  जैसे जैविक उर्वरक, संयंत्र विकास प्रमोटर, सूक्ष्म पोषक तत्व, जैव उर्वरक और जैव कीटनाशकों की टीक और बागवानी पौधों की बिक्री करना है ।

कंपनी के आधिकारी सुनील कुमार शुक्ल ने कहा की महोगनी की खेती के लिए उष्णकटिबंधीय जलवायु को सबसे अच्छा माना जाता है, अधिक वर्षा इसके पेड़ो के लिए उपयुक्त नहीं होती है . सामान्य मौसम में इसके पेड़ो का अच्छे से विकास होता है, जब इसके पौधो को लगाया जाता है तब इनको तेज गर्मी और सर्दी से बचाना होता है. महोगनी के पौधो को अंकुरित और विकसित होने के लिए सामान्य तापमान की आवश्यकता होती है, सर्दियों के मौसम में 15 और गर्मियों के मौसम में 35 डिग्री के तापमान में अच्छे से विकास करते है .

महोगनी के वृक्षों को उस जगह पर उगाया जाता है, जहा तेज हवाएं कम चलती है, क्योकि इसके पेड़ 40 से 200 फ़ीट की लम्बाई तक लम्बे होते है . किन्तु भारत में यह पेड़ केवल 60 फीट की लम्बाई तक ही होते है . इन पेड़ो की जड़े कम गहरी होती है, और भारत में इन्हें पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़कर किसी भी जगह उगाया जा सकता है . महोगनी के पेड़ो की खेती कर अच्छी कमाई की जा सकती है. इसके पेड़ो को किसी भी उपजाऊ मिट्टी में उगाया जा सकता है, लेकिन जल भराव वाली भूमि में इसके वृक्षों को न लगाए और न ही पथरीली मिट्टी में लगाए . इन पेड़ो के लिए मिट्टी का P.H. मान सामान्य होना चाहिए .

महोगनी के वृक्ष एक एकड़ में लगभग 12 वर्ष के इंतजार के बाद करोड़ो की कमाई कराते है . इसके पेड़ की लकड़ियों का मूल्य दो हज़ार रूपये प्रति घनफिट के हिसाब से होता है. इसके बीज और पत्तिया भी अच्छी कीमत पर बिकते है, इसके वृक्षों को ऊगा कर किसान भाई अच्छी कमाई कर सकते है.

वहीं कंपनी के आफताब आलम ने कहा की कृषि के साथ बागवानी के जरिये किसान अपनी आय को दोगुनी कर सकते हैं. बागवानी में किसान फल या इमारती लकड़ी वाले पौधे लगा सकते हैं. इसके साथ ही इन पौधों के बीच में किसान खेती भी कर सकते हैं. जिससे उनकी आय भी दोगुनी हो जाएगी. महोगनी एक ऐसा ही पेड़ हैं जिसे लगाकर किसान करोड़पति बन सकते हैं.

महोगनी की लकड़ी मजबूत और काफी लंबे समय तक उपयोग में लाई जाने वाली लकड़ी होती है. यह लकड़ी लाल और भूरे रंग की होती है. इस पर पानी के नुकसान का कोई असर नहीं होता है. अगर वैज्ञानिकों के तर्कों की बात करें तो यह पेड़ 50 डिग्री सेल्सियस तक ही तापमान को सहने की क्षमता को बदार्शत कर सकता है और जल न भी हो तब भी यह लगातार बढ़ता ही जाता है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!