Breaking

टीका लो इनाम जीतोः डीएम ने लाभुकों को दिये ग्रैंड पुरस्कार, चेहरे पर दिखी मुस्कुराहट

टीका लो इनाम जीतोः डीएम ने लाभुकों को दिये ग्रैंड पुरस्कार, चेहरे पर दिखी मुस्कुराहट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

लक्की ड्रॉ से चयनित तीन लाभुकों को मिला 32 ईंच एचडी एलईडी टीवी:

श्रीनारद मीडिया, गया, (बिहार):

कोविड टीकाकरण के निर्धारित समय पर दूसरी डोज लेने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा केयर इंडिया के सहयोग से चलायी गयी योजना ‘टीका लो इनाम जीतो’ के ग्रैंड पुरस्कार का वितरण गुरुवार को किया गया। समाहरणालय के सभाकक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित कर जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन द्वारा लक्की ड्रॉ के माध्यम से चयनित तीन लाभार्थियों को यह पुरस्कार दिये गये।

इस दौरान सिविल सर्जन डॉ कमल किशोर राय, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम नीलेश कुमार और स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था केयर इंडिया के जिला टीम लीड शशिरंजन तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने बताया जिला में निर्धारित समय पर कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज लेने वाले तीन लोगों को पुरस्कार के रूप में 32 ईंच एलईडी टीवी दिया गया। टीका लो इनाम जीतो योजना के तहत पूर्व में लोगों को सांत्वना एवं बम्पर पुरस्कार दिये जा चुके हैं। इसी कड़ी में वैसे लोग जो 27 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक नियत समय पर अपना दूसरा डोज ले चुके थे। उन्हें लक्की ड्रा के माध्यम से चयनित करते हुए ग्रैंड पुरस्कार के तौर पर 32 ईंच का एलईडी टीवी प्रदान किया गया है। विजेताओं के नामों के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया ग्रैंड पुरस्कार प्राप्त करने वाले लाभुकों में शेरघाटी के धर्मेंद्र रविदास, आमस प्रखंड की सावित्री देवी तथा वजीरगंज के सरफराज खान शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग को मिला केयर इंडिया का सहयोग:
सिविल सर्जन ने बताया जिला में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से टीका लो इनाम पाओ योजना चलायी गयी थी। इसमें स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था केयर इंडिया द्वारा भी अपेक्षित सहयोग दिया गया था। इस योजना के तहत निर्धारित समय पर कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज लेने वाले कई लाभार्थियों को पूर्व में विभिन्न पुरस्कार भी दिये गये। वहीं एक बार पुन: इन लाभार्थियों में से तीन लाभुकों को ग्रैंड पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।

मुस्कुराहट से झलकी पुरस्कार मिलने की खुशी:
लाभार्थियों ने बताया कि उनलोगों ने कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज़ निर्धारित समय पर कराया था। लक्की ड्रॉ में उनका नाम आया और पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह स्वास्थ्य विभाग की सराहनीय पहल है। सभी कोविड टीकाकरण की डोज निर्धारित समय पर जरूर लें।

यह भी पढ़े

रेलवे परीक्षा के विरोध में क्यों उतरे हजारों उम्मीदवार?

लकड़ी खुर्द में घोड़पड़ास को गोली मारने पर दो पक्षो में तनाव

शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी की ओर से महोगनी पौधा का हुआ रोपण.

बरौली पंचायत चुनाव में उत्कृष्ट कार्य को ले 33 को किया सम्मानित

Leave a Reply

error: Content is protected !!