गोरेयाकोठी विधायक ने दो करोड़ की लागत से बनने वाली दो सड़कों का किया शिलान्यास
मुस्ताफाबाद बजार से लधी तक 1 करोड़ 35 लाख की लागत से लगभग पांच किमी बनेगा सड़क
जुमन छपरा में 72 लाख 30 हजार की लागत से बनेगा लगभग एक किमी सड़क
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा शीर्ष – अनुरक्षण नीति 2018 (3053 MR ) के तहत गोरेयाकोठी विधायक श्री देवेश कान्त सिह ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतगर्त मुस्ताफाबाद बजार से लधी तक 1 करोड़ 35 लाख की लागत से बनने वाली करीब 4.950 किलोमीटर लंबी पक्की सड़क का शिलान्यास किया । इस पर आयोजित सभा को संबोधित कर उपस्थित जनसमूह को सबका साथ, सबका – विकास व सबका – विश्वास के तहत क्षेत्र में हो रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी l
उन्होने कहाँ कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में आमजन को आवागमन में किसी भी प्रकार की मुश्किल न हो, इसके लिए बड़े पैमाने पर नई सड़कों का निर्माण कार्य जारी है। अलग-अलग योजनाओं के तहत मेरे क्षेत्र में विकास कार्यों को जारी रखा गया है। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही हमारा एकमात्र लक्ष्य ध्येय है।
कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री राहुल तिवारी,जिला मंत्री लीलावती देवी,जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष करिश्मा शर्मा, श्री राजीव रंजन पांडेय, मंडल अध्यक्ष क्रमशः प्रमोद कुमार तिवारी,विनय कुमार गिरी,रंजीत प्रसाद,जदयू अध्यक्ष मुसाफिर सिह,राजीव कुमार सिह ,संचय भारद्वाज,मनीष सिह,सोनू सिह,अंकज सिह,वसी अह्म्मद खाँ,विभाग के कनीय अभियंता मनीषा
ओझा,रंजय गुप्ता,श्याम किशोर तिवारी,देवेंद्र गिरी, अखिला नंद सिह ,मुखिया परशुराम प्रसाद ,उमेश तिवारी,सुमित सिह,बिनोद सिह,रानू कुमार ,प्रभुनाथ सिह,पियूष श्रीवास्तव,जगमोहन तिवारी,कुबेर प्रसाद ,इमरान अंसारी , भिखारी सिह,विपिन बिहारी
सिह,अरविंद सिह, मुकुल रंजीत यादव,हरेंद्र दिवेदी,हरिकिशोर प्रसाद,विभाष भाष्कर,सुवाष यादव,हिमांशु कुशवाहा ,मनोज उपाध्याय ,नवनीत कुमार,साहेब हुसैन, मुकेश कुमार,अनिल प्रसाद ,योगेंद्र प्रसाद, सुनील चौरसिया,नीरज कुमार,सुरेंद्र सिह,केशव पांडेय सहित सैकड़ों एनडीए के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे l
बृहस्पतिवार गोरेयाकोठी प्रखंड अंतर्गत ग्राम जुमन छपरा में 72 लाख 30 हजार की लागत से बनने वाली T03 से हुलास छपरा जाने वाली पक्की सड़क का शिलान्यास गोरेयाकोठी विधायक श्री देवेश कान्त सिह ने किया l
यह भी पढ़े
रेलवे परीक्षा के विरोध में क्यों उतरे हजारों उम्मीदवार?
लकड़ी खुर्द में घोड़पड़ास को गोली मारने पर दो पक्षो में तनाव
शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी की ओर से महोगनी पौधा का हुआ रोपण.
बरौली पंचायत चुनाव में उत्कृष्ट कार्य को ले 33 को किया सम्मानित