Adhaar में लगी फोटो पसंद नहीं आ रही, तो बदलने का ये है तरीका
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
भारतीय नागरिकों के पहचान दस्तावेज के रूप में आधार आज सबसे अधिक लोकप्रिय विकल्प बन चुका है. Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने कई साल पहले यह सेवा शुरू की थी. शुरुआत में आधार बनवाने वाले ज्यादातर लोगों की फोटो से पहचान करना अब मुश्किल हो गया है और ऐसे लोग अपनी फोटो बदलना चाहते हैं.
इसके अलावा कई लोग अन्य गड़बड़ी की वजह से भी अपनी फोटो बदलना चाहते हैं. मुश्किल ये है कि Adhaar में सिर्फ फोटो बदलवाने के लिए केंद्रों पर सीधे तौर पर कोई सुविधा नहीं मिलती. इसके लिए आपको पहले एक फॉर्म भरकर नजदीकी केंद्र तक जाना होगा, जहां संचालक आपकी नई फोटो खींचकर उसे आधार में अपलोड करेगा. नीचे दिए गए आसान से स्टेप को फॉलो करके आप अपनी फोटो बदलवाने का काम पूरा कर सकते हैं-
25 रुपये और जीएसटी देना होगा शुल्क
-सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाकर Aadhaar Enrolment Form डाउनलोड करना होगा.
-इसमें मांगी गई सभी जरूरी जानकारियों को भरकर नजदीकी Aadhaar केंद्र तक जाना पड़ेगा.
-केंद्र पर मौजूद एग्जीक्यूटिव के पास फॉर्म जमा कराना होगा.
-Biometric verification के जरिये एग्जीक्यूटिव आपकी सभी डिटेल को वेरिफाई करेगा.
-Aadhaar Sewa Kendra पर ही आपकी नई फोटो खीची जाएगी और उसे अपलोड किया जाएगा.
-इस काम के लिए आपको 25 रुपये व जीएसटी का शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा.
-केंद्र से आपको Acknowledgement Slip दी जाएगी जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) दर्ज होगा.
-आप ऑनलाइन फोटो अपडेट प्रोसिजर देखने के लिए इस (URN) का उपयोग कर सकते हैं.
तैयार है आपका नया आधार
ऑनलाइन चेक करने पर आपको जब अपनी अपडेट फोटो दिख जाए तो Aadhaar card की ई-कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं. कार्डहोल्डर्स चाहें तो फिजिकल पीवीसी कार्ड के लिए UIDAI के पोर्टल पर अप्लाई भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
लड़की की मांग में जबरदस्ती भरासिंदूर, फिर किया दोस्तों के साथ गैंगरेप
नाबालिग बहन की अधेड़ व्यक्ति से जबरन करा दी शादी, फिर हुआ ये…..
गोरेयाकोठी विधायक ने दो करोड़ की लागत से बनने वाली दो सड़कों का किया शिलान्यास