मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए अब आभिभावक घर बैठे कर सकते हैं आवेदन

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए अब आभिभावक घर बैठे कर सकते हैं आवेदन श्रीनारद मीडिया अरविन्द रजक पंचदेवरी गोपालगंज बिहार। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ उठाना अब आसान हो गया है । अब अभिभावक घर बैठे शून्य से 2 वर्ष तक के बच्चों के लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं । इसको लेकर मोबाइल एप से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

इस संबंध में बीडीओ सह बाल विकाश परियोजना पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोई भी अभिभावक स्वयं उक्त योजना के लाभ के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका उनके घर जाकर आवेदन का सत्यापन करेंगी। पहले लाभुकों को सेविका के माध्यम से आवेदन भरना पड़ता था। लेकिन अब यह झंझट दूर हो गई है। सेविका द्वारा सत्यापन बाद लाभुकों को योजना का लाभ उपलब्ध हो सकेगा।

—————————

बालिकाओं को मिलेगा लाभ

 

 

कन्या सशक्तिकरण एवं उसे बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने उक्त योजना की शुरुआत की है। जिससे बालिकाओं की उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा । सरकार उन्हें उच्च शिक्षा के लिए 50 हजार तक प्रदान करेगी । यह राशि उन्हें डिग्री प्राप्त करने तक किस्तों में दी जाएगी । इस स्कीम का लाभ परिवार की दो बेटियां को दिया जाएगा। इस योजना के तहत कन्याओं को नेपकिन और यूनिफार्म खरीदने के लिए भी राशि दी जाएगी । डीपीओ ने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या रोकना, जन्म पंजीकरण, संपूर्ण टीकाकरण को बढ़ावा देने, लिगानुपात में वृद्धि लाने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने ,बाल विवाह को रोकने आदि उद्देश्य को भी उक्त योजना पूरी करती है । समाज में बालिकाओं को सम्मान पूर्वक जीवन गुजारने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शुरुआत की है।

———————–

आवेदन में देनी होगी जानकारी

 

 

आनलाइन प्रक्रिया के दौरान आवेदन में पूछे गए तमाम बातों की जानकारी आवेदक को देनी होगी। संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र व सेविका का नाम देने के साथ बेटी का जन्म प्रमाण पत्र व मां के साथ बेटी की तस्वीर भी अपलोड करना अनिवार्य होगा। यह लाभ एक परिवार में 2 कन्याओं के जन्म तक ही दिया जाएगा। अब अभिभावक आनलाइन आवेदन भरकर उक्त योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!